लखनऊ: अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती को लेकर आयोजित एकल काव्य पाठ में कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के विवाह को लेकर दिए गए उनके बयान के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. कुमार विश्वास ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम में जो मीडिया आई हुई है, वह यहां मौजूद बड़े लोगों की कवरेज तो कर ही रही है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही है कि कुमार विश्वास कुछ बोलें और उसमें से 20 सेकेंड का वे चला सकें.
कुमार विश्वास ने कहा कि मेरा पिछले 5 दिन के घटनाक्रम में यही अनुभव रहा है. कुमार विश्वास ने इस दौरान एक बार फिर कहा कि अपने बच्चों को रामायण और महाभारत पढ़ाएं. मैंने रामायण और महाभारत पढ़कर बहुत कुछ सीखा है. मैंने यह सीखा कि जब महाभारत हो तो दुर्योधन जैसे मित्र के रथ से उतर जाओ, वरना हाल कर्ण जैसा होगा.
कुमार विश्वास हाल ही में अपने एक बयान को लेकर काफी विवाद में रहे. कांग्रेस ने उनको आड़े हाथों लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत आलोचना हो रही है. कुमार विश्वास ने अपने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अपने बच्चों को रामायण के अलग-अलग पात्रों के नाम की जानकारियां जरूर दें. वरना ऐसा ना हो कि आपके आवास का नाम रामायण हो और घर की लक्ष्मी कोई और उठा कर ले जाए.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के आवास का नाम रामायण है. उनकी अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने एक मुस्लिम युवक से शादी की है. कुमार विश्वास के इस बयान के बाद लगातार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उन पर हमलावर हैं. शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद हैं. इसलिए कुमार विश्वास के इस बयान को बहुत आपत्तिजनक माना गया है.
फिलहाल किसी सार्वजनिक मंच से कुमार विश्वास ने अब तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की थी. वह पहली बार लखनऊ में इस संबंध में बोले हैं. कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ की शुरुआत से पहले यह कहा कि यहां बहुत महत्वपूर्ण लोग बैठे हैं. इस कारण यहां मीडिया आई है.
मगर मीडिया इस वजह से भी आई है कि मैं यहां कुछ बोलूंगा और उसमें से 20 सेकंड की क्लिप निकालकर वह चलाएंगे. पिछले 5 दिन का मेरा यही अनुभव रहा है. इसके उन्हें बहुत सारे अवसर दिए जाएंगे. कुमार विश्वास ने अपने इस बयान में खुद को पाक साफ साबित करने के लिए ठीकरा मीडिया पर फोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पहुंचे कुमार विश्वास, अटल गीत गंगा कार्यक्रम में किया एकल पाठ