ETV Bharat / state

मलाणा में फंसे सैलानियों को चंद्रखनी के रास्ते निकाला जाएगा बाहर, रज्जू मार्ग से पहुंचाई जाएगी खाद्य सामग्री - Kullu Tourists stranded - KULLU TOURISTS STRANDED

CPS Sunder Thakur on Himachal Disaster: कुल्लू जिले के मलाणा में बादल फटने से कई रास्ते बंद हो गए हैं. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मलाणा में फंसे सैलानियों को चंद्रखनी रास्ते से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, मलाणा में रज्जू मार्ग के जरिए खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी. बिजली व्यवस्था को भी जल्द बहाल किया जाएगा.

सीपीएस सुंदर ठाकुर
सीपीएस सुंदर ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 4:39 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मलाणा डैम में बादल फटने से मलाणा पंचायत का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. ऐसे में मलाणा घूमने आए कई सैलानी भी वहां फंस गए हैं. अब उन सैलानियों को निकालने के लिए चंद्रखनी के रास्ते का उपयोग किया जाएगा और सभी सैलानियों को सुरक्षित चंद्रखनी के रास्ते से कुल्लू लाया जाएगा.

ढालपुर पहुंचे सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "मलाणा इलाके में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है और ऐसे में सबसे पहले बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा. इसके अलावा गांव में खाने-पीने की फिलहाल पूरी व्यवस्था है. लेकिन यहां पर तीन रज्जू मार्ग लगाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दे दी गई है. जिनमें एक रज्जू मार्ग मलाणा, दूसरा रज्जू मार्ग बलादी और तीसरा रज्जू मार्ग चौकी गांव में लगाया जाएगा. ताकि यहां पर लोगों को राहत मिल सके".

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मलाणा में बादल फटने से चौकी बलादी गांव को भी नुकसान हुआ है. लेकिन वहां पर सभी लोग सुरक्षित है. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों की मदद की गई है. यहां पर सभी प्रभावित परिवारों को राहत भी दी गई है. भुंतर से लेकर मणिकर्ण घाटी तक सड़क मार्ग बिल्कुल सुरक्षित है और अब एक बार फिर से बड़े वाहनों की आवाजाही यहां से शुरू कर दी गई है.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मलाणा गांव तक बिजली पहुंच जाएगी और मौसम साफ होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर तीन छोटे पुल भी बह गए हैं, ऐसे में जब तक पुल की व्यवस्था नहीं होती है. तब तक लोगों को रज्जू मार्ग के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब भी 49 लोग लापता, NDRF की मदद से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन, अब तक 4 शव मिले

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मलाणा डैम में बादल फटने से मलाणा पंचायत का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. ऐसे में मलाणा घूमने आए कई सैलानी भी वहां फंस गए हैं. अब उन सैलानियों को निकालने के लिए चंद्रखनी के रास्ते का उपयोग किया जाएगा और सभी सैलानियों को सुरक्षित चंद्रखनी के रास्ते से कुल्लू लाया जाएगा.

ढालपुर पहुंचे सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "मलाणा इलाके में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है और ऐसे में सबसे पहले बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा. इसके अलावा गांव में खाने-पीने की फिलहाल पूरी व्यवस्था है. लेकिन यहां पर तीन रज्जू मार्ग लगाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दे दी गई है. जिनमें एक रज्जू मार्ग मलाणा, दूसरा रज्जू मार्ग बलादी और तीसरा रज्जू मार्ग चौकी गांव में लगाया जाएगा. ताकि यहां पर लोगों को राहत मिल सके".

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि मलाणा में बादल फटने से चौकी बलादी गांव को भी नुकसान हुआ है. लेकिन वहां पर सभी लोग सुरक्षित है. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों की मदद की गई है. यहां पर सभी प्रभावित परिवारों को राहत भी दी गई है. भुंतर से लेकर मणिकर्ण घाटी तक सड़क मार्ग बिल्कुल सुरक्षित है और अब एक बार फिर से बड़े वाहनों की आवाजाही यहां से शुरू कर दी गई है.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मलाणा गांव तक बिजली पहुंच जाएगी और मौसम साफ होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर तीन छोटे पुल भी बह गए हैं, ऐसे में जब तक पुल की व्यवस्था नहीं होती है. तब तक लोगों को रज्जू मार्ग के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब भी 49 लोग लापता, NDRF की मदद से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन, अब तक 4 शव मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.