कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मलाणा घाटी में भारी बारिश के कारण डैम फटने से जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मलाणा गांव जाने का रास्ता भी बुरी तरह से खराब हो गया. ऐसे में अब भुंतर से एक हेलीकॉप्टर राशन लेकर मलाणा गांव की ओर रवाना हुआ. इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर और एसडीएम विकास शुक्ला भी हेलीकाप्टर में मौजूद रहे.
ऐतिहासिक गांव मलाणा में राशन की किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब इससे राहत मिलने वाली है. हेलीकॉप्टर में मलाणा के लिए आटा, चावल और तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ भेज दिया गया है. करीब 2,500 की आबादी वाला मलाणा दो सप्ताह से देश-दुनिया से कटा हुआ है. बादल फटने के बाद सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर पहाड़ी रास्ते से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है.
Kullu, Himachal Pradesh: Ration is being delivered to Malana Valley by chopper due to road damage from recent events. This is the first supply of ration being sent by air. CPS Sundar Singh Thakur was there overseeing the delivery. pic.twitter.com/E1xEmaS5gN
— IANS (@ians_india) August 16, 2024
गांव में राशन का स्टॉक समाप्त है. बीते दिन वीरवार से गांव में मेला भी शुरू हो गया है, ऐसे में ग्रामीणों के सामने मुश्किल यह है कि वे मेहमानों को क्या खिलाएंगे? इसके अलावा सड़क बहाल होने में छह माह का समय भी लग सकता है. हेलिकॉप्टर से राशन गांव में पहुंच सके, इसके लिए ग्रामीण स्वयं ही बिना किसी मशीनरी के हेलीपैड का निर्माण कर रहे हैं. पूरे मलाणा के लोग हेलीपैड तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं. सामूहिक भागीदारी से बनाए इस हेलीपैड में अब हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "मलाणा गांव के लिए आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई आने वाले समय में भी जारी रखी जाएगी. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े".
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की खोल दी 'पोल', जानिए क्या है मामला