ETV Bharat / state

मलाणा गांव के लिए राशन लेकर हेलीकॉप्टर हुआ रवाना, CPS और SDM भी गांव के लिए निकले - Ration Send by Helicopter to Malana - RATION SEND BY HELICOPTER TO MALANA

Ration Sent To Malana By Helicopter: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आई बाढ़ से मलाणा का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है. ऐसे में मलाणा गांव में राशन कि किल्लत हो गई है. जिसको देखते हुए आज हेलीकॉप्टर से मलाणा गांव राशन भेजा गया है. इस हेलीकॉप्टर में सीपीएम सुंदर ठाकुर और एडीएम विकास शुक्ला भी मलाणा गांव के लिए रवाना हुए. पढ़िए पूरी खबर...

हेलीकॉप्टर राशन लेकर मलाणा गांव के लिए हुआ रवाना
हेलीकॉप्टर राशन लेकर मलाणा गांव के लिए हुआ रवाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:05 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मलाणा घाटी में भारी बारिश के कारण डैम फटने से जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मलाणा गांव जाने का रास्ता भी बुरी तरह से खराब हो गया. ऐसे में अब भुंतर से एक हेलीकॉप्टर राशन लेकर मलाणा गांव की ओर रवाना हुआ. इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर और एसडीएम विकास शुक्ला भी हेलीकाप्टर में मौजूद रहे.

ऐतिहासिक गांव मलाणा में राशन की किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब इससे राहत मिलने वाली है. हेलीकॉप्टर में मलाणा के लिए आटा, चावल और तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ भेज दिया गया है. करीब 2,500 की आबादी वाला मलाणा दो सप्ताह से देश-दुनिया से कटा हुआ है. बादल फटने के बाद सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर पहाड़ी रास्ते से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है.

गांव में राशन का स्टॉक समाप्त है. बीते दिन वीरवार से गांव में मेला भी शुरू हो गया है, ऐसे में ग्रामीणों के सामने मुश्किल यह है कि वे मेहमानों को क्या खिलाएंगे? इसके अलावा सड़क बहाल होने में छह माह का समय भी लग सकता है. हेलिकॉप्टर से राशन गांव में पहुंच सके, इसके लिए ग्रामीण स्वयं ही बिना किसी मशीनरी के हेलीपैड का निर्माण कर रहे हैं. पूरे मलाणा के लोग हेलीपैड तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं. सामूहिक भागीदारी से बनाए इस हेलीपैड में अब हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "मलाणा गांव के लिए आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई आने वाले समय में भी जारी रखी जाएगी. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े".

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की खोल दी 'पोल', जानिए क्या है मामला

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मलाणा घाटी में भारी बारिश के कारण डैम फटने से जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मलाणा गांव जाने का रास्ता भी बुरी तरह से खराब हो गया. ऐसे में अब भुंतर से एक हेलीकॉप्टर राशन लेकर मलाणा गांव की ओर रवाना हुआ. इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर और एसडीएम विकास शुक्ला भी हेलीकाप्टर में मौजूद रहे.

ऐतिहासिक गांव मलाणा में राशन की किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब इससे राहत मिलने वाली है. हेलीकॉप्टर में मलाणा के लिए आटा, चावल और तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ भेज दिया गया है. करीब 2,500 की आबादी वाला मलाणा दो सप्ताह से देश-दुनिया से कटा हुआ है. बादल फटने के बाद सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर पहाड़ी रास्ते से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है.

गांव में राशन का स्टॉक समाप्त है. बीते दिन वीरवार से गांव में मेला भी शुरू हो गया है, ऐसे में ग्रामीणों के सामने मुश्किल यह है कि वे मेहमानों को क्या खिलाएंगे? इसके अलावा सड़क बहाल होने में छह माह का समय भी लग सकता है. हेलिकॉप्टर से राशन गांव में पहुंच सके, इसके लिए ग्रामीण स्वयं ही बिना किसी मशीनरी के हेलीपैड का निर्माण कर रहे हैं. पूरे मलाणा के लोग हेलीपैड तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं. सामूहिक भागीदारी से बनाए इस हेलीपैड में अब हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "मलाणा गांव के लिए आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई आने वाले समय में भी जारी रखी जाएगी. ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े".

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की खोल दी 'पोल', जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.