कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कुल्लू जिले का है. जहां हाथी थान में पुलिस टीम ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को 296 ग्राम चरस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम हाथी थान चौक पर गश्त पर थी. इसी दौरान उन्होंने वहां पर खड़े एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली. इस दौरान युवक के कब्जे से 296 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान निखिल शर्मा (सिटी रोहतक, हरियाणा) के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेय गोकुल चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी.
कार्तिकेय गोकुल चंद्र ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था? उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरोपी यहां पर किन-किन लोगों के संपर्क में था. इसके बारे में भी पुलिस की द्वारा छानबीन की जा रही है. ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके.
वहीं, एसपी ने जनता से भी आग्रह किया कि वह इस तरह के काले कारोबार को खत्म करने के लिए कुल्लू पुलिस का सहयोग करें. ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि हेरोइन, चरस और अफीम की तस्करी करने वालों पर कुल्लू पुलिस की लगातार नजर है. इन सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 पेटी अवैध शराब जब्त