कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जिला कुल्लू के कुल्लू उपमंडल में सोमवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंदे रखे गए हैं. शनिवार को भी कुल्लू प्रशासन द्वारा इस बारे अधिसूचना जारी की गई थी और अब सोमवार को भी मौसम खराब होने की स्थिति पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं.
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने इस बारे अधिसूचना जारी की है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि सोमवार को भी कुल्लू उप मंडल में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. ताकि अभिभावकों को समय पर जानकारी मिल सके. इससे पहले शनिवार की सूचना शुक्रवार देर रात जारी की गई थी, जिससे अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि रविवार को भी जिला कुल्लू में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. जिसके चलते घाटी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, बारिश के चलते जगह भूस्खलन भी हो रहा है. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमखंड गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही है. जिला कुल्लू के निचले इलाकों में बारिश के चलते कई सड़कें भी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रभावित हुई है.
बीते शनिवार को भी भारी बारिश के चलते मणिकर्ण भुंतर सड़क मार्ग बंद हो गया था. जिला प्रशासन द्वारा इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि जहां-जहां भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, वहां पर मशीनरी को तैनात किया जाए. ताकि भूस्खलन की स्थिति में जल्द ही सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के लाहौल के तांदी में हिमस्खलन, 4 दुकानें दबी