कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने का मामला सामने आया है. मणिकर्ण के तोष में आधी रात के समय हुई भारी बारिश के चलते बादल फट गया. वहीं, बादल फटने के कारण तोष नाले में दो दुकानें बह गई. जबकि चार अस्थाई रूप से बनाए गए शेड भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन नाले के साथ लगते घरों और होटल में मलबा घुस गया है. वहीं, बादल फटने के बाद नाले के साथ लगते घरों के लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह निकल गए हैं.
नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार तोष में आधी रात के समय अचानक नाले में बादल फट गया. बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों तुरंत अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. ऐसे में नाले में आए मलबे के कारण एक शराब की दुकान सहित एक अन्य दुकान बह गई. इसके अलावा चार अस्थाई रूप से बनाए गए शेड पूरी तरह से बह गए. जबकि नाले के साथ लगते घरों और होटल में मलबा घुसने से काफी नुकसान पहुंचा है. तोष नाले में बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौके की और रवाना हो गई है और अब नुकसान के कारणों की रिपोर्ट भी प्रशासन के द्वारा तैयार की जाएगी.
"राजस्व विभाग की टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है. प्रभावित लोगों की प्रशासन के द्वारा मदद की जाएगी. इसके अलावा अगर किसी घर को खतरा होगा तो प्रभावित परिवार के रहने की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की जाएगी." - तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू
गौरतलब है कि बीते दिनों भी मनाली में बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिसके चलते फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई थी. वहीं, अब मणिकर्ण घाटी में भी बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड की घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें: मानसून सीजन में हिमाचल में अब तक 56 लोगों की गई जान, ₹410 करोड़ की संपत्ति को नुकसान