कुल्लू: जिला कुल्लू के पाहनाला इलाके में अवैध देवदार के स्लीपर पकड़े जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पाहनाला के पचाली में वन विभाग की टीम ने एक गाड़ी से 46 देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं. जिनकी कि अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी. वहीं, पुलिस की टीम ने सभी स्लीपर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वन विभाग कुल्लू के डीएफओ एंजेल चौहान ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा देर रात के समय पचाली में नाका लगाया गया था. इस दौरान सामने से एक गाड़ी आई. टीम को गाड़ी में स्लीपर होने का शक हुआ और उसे चेकिंग के लिए रोका गया. जब टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें देवदार के 46 स्लीपर पाए गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी के ड्राइवर से लकड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें पेश नहीं कर पाया. जिसके चलते वन विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया और कुल्लू पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई.
डीएफओ एंजेल चौहान ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान चमन लाल के रूप में हुई है. इसके अलावा कुल्लू पुलिस ने भी ड्राइवर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस द्वारा आरोपी कहां से यह लकड़ी खरीद कर लाया था. इसके अलावा और कौन-कौन लोग लकड़ी की तस्करी में जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी जुटा जा रही है, ताकि बाकी आरोपियों पर भी कानूनी शिकंजा कसे जा सके.
"देवदार की लड़की की अवैध तस्करी के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अब इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां पर यह लकड़ी लेकर जा रहा था." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसपी कुल्लू
ये भी पढे़ं: डोभी के बाद अब गड़सा पैराग्लाइडिंग भी हुई बंद, जानें वजह