ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा ने मारी बाजी, शुरू से लेकर अंत तक बनाए रखी लीड - INC Kuldeep Indora won in Sriganganagar

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका बेलान को हराया.

Kuldeep Indora vs Priyanka Balan
श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 4:39 PM IST

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के साथ ही राजस्थान की सरहदी लोकसभा सीट श्रीगंगानगर का परिणाम घोषित हो गया. श्रीगंगानगर में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका बेलान को पराजित कर दिया है.

बताया कार्यकर्ताओं की जीत: जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में शुरुआत से ही उन्हें काफी समर्थन मिल रहा था. उन्होंने कहा कि वह जीत के बाद इलाके की सिंचाई, और पेयजल की समस्या को प्राथमिकता से दूर करेंगे. इसके साथ-साथ व्यापार जगत में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके में नशा भी एक बड़ी समस्या है. इसको दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh Won From Jhalawar

शुरुआत से मिली लीड अंत तक रही जारी: आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को शुरुआत से ही लीड मिली थी, जो अंत तक बनी रही. गिनती के बीच ही भाजपा कार्यकर्ताओं का वापस जाना शुरू हो गया था. इंदौरा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने इंदौरा के निवास पहुंच कर गुलाल खेल कर जीत की खुशी मनाई. आपको बता दें कि कुलदीप इंदौरा ने जिला प्रमुख रहते हुए चुनाव लडा और जीत हासिल की. बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी इस संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में पांच में कांग्रेस को जीत मिली थी.

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के साथ ही राजस्थान की सरहदी लोकसभा सीट श्रीगंगानगर का परिणाम घोषित हो गया. श्रीगंगानगर में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका बेलान को पराजित कर दिया है.

बताया कार्यकर्ताओं की जीत: जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में शुरुआत से ही उन्हें काफी समर्थन मिल रहा था. उन्होंने कहा कि वह जीत के बाद इलाके की सिंचाई, और पेयजल की समस्या को प्राथमिकता से दूर करेंगे. इसके साथ-साथ व्यापार जगत में आ रही समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके में नशा भी एक बड़ी समस्या है. इसको दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh Won From Jhalawar

शुरुआत से मिली लीड अंत तक रही जारी: आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को शुरुआत से ही लीड मिली थी, जो अंत तक बनी रही. गिनती के बीच ही भाजपा कार्यकर्ताओं का वापस जाना शुरू हो गया था. इंदौरा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने इंदौरा के निवास पहुंच कर गुलाल खेल कर जीत की खुशी मनाई. आपको बता दें कि कुलदीप इंदौरा ने जिला प्रमुख रहते हुए चुनाव लडा और जीत हासिल की. बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी इस संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में पांच में कांग्रेस को जीत मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.