फतेहाबाद: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने फतेहाबाद में सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. फतेहाबाद के बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र के धांगड गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया और लोगों से अशोक तंवर को वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
फतेहाबाद में कुलदीप बिश्नोई ने किया चुनाव प्रचार: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी रोड मैप नहीं है, जबकि नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे बढ़ा रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई के भाई चंद्रमोहन कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसपर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चंद्र मोहन अपना धर्म निभा रहे हैं और मैं अपना काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है.
टिकट नहीं मिलने पर फिर छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द! पत्रकारों ने कुलदीप बिश्नोई को बताया कि लोग ग्राउंड जीरो पर चर्चा कर रहे हैं कि अगर बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को हिसार लोकसभा सीट से टिकट देती तो जीत पक्की थी. इसपर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर ऐसा होता तो चुनाव एकतरफा होता, लेकिन अभी भी बीजेपी हिसार लोकसभा सीट से भारी वोटों से जीत रही है.
बता दें कि बीजेपी ने हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई का टिकट काटकर रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. तब से बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई ने