ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में कुड़मी विकास मोर्चा ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, कहा- झारखंड के कुड़मी सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण - Kudmi Protest In Giridih - KUDMI PROTEST IN GIRIDIH

Kudmi Vikas Morcha protest in Giridih. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में कुड़मी विकास मोर्चा ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका है. कुड़मी विकास मोर्चा का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में झारखंड के कुड़मी सांसदों को शामिल नहीं करना एनडीए सरकार की कुड़मी विरोधी नीति का परिचायक है.

Kudmi Protest In Giridih
गिरिडीह के बगोदर में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते कुड़मी विकास मोर्चा के सदस्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 3:36 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के कुड़मी सांसदों को जगह नहीं मिलने पर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने विरोध जताया है. मोर्चा ने इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार को कुड़मी विरोधी बताया है. साथ ही कुड़मी सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की है.

गिरिडीह के बगोदर में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते कुड़मी विकास मोर्चा के सदस्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुड़मी विकास मोर्चा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

कुड़मी विकास मोर्चा ने कहा कि झारखंड के कुड़मी सांसदों में किसी एक भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया है, जो एनडीए सरकार की कुड़मी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. इससे नाराज कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है. साथ हीं केंद्र सरकार का पुतला जलाया है.

मंगलवार की रात बगोदर बाजार में किया प्रदर्शन

इसे लेकर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने मंगलवार की रात बगोदर बाजार में विरोध- प्रदर्शन किया है. इस दौरान बस स्टैंड में केंद्र सरकार का पुतला जलाया है. इस दौरान कुड़मी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा, कुड़मी को एसटी सूची में सूचीबद्ध करना होगा, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सूचीबद्ध करना होगा आदि मांगों को लेकर नारेबाजी की गई.इस मौक पर कुड़मी विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कुंजलाल महतो, प्रवीण कुमार, पूरन कुमार महतो, उमेश महतो, दिनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

झारखंड से दो सांसदों को सिर्फ मिली है केंद्र में जगह

गौरतलब हो कि झारखंड से कोडरमा से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट में महिला व बाल विकास मंत्री बनाया गया है, जबकि रांची के सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है. लेकिन मोदी 3.0 कैबिनेट में झारखंड से किसी कुड़मी सांसद को जगह नहीं मिली है. वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने में सफल रहे आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सेदारी नहीं मलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो और कांग्रेस ने मोदी 3.0 में झारखंड के साथ नाइंसाफी का लगाया आरोप, एक और कैबिनेट मंत्री के साथ स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री बनाने की मांग - JMM And Congress Demand

झारखंड के यादव-वैश्य समाज पर बरसी मोदी कृपा, अन्नपूर्णा और संजय सेठ का बढ़ा कद, कुर्मी, एससी और अगड़ी की अनदेखी! क्या पड़ेगा प्रभाव - Modi Cabinet

गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024

बगोदर, गिरिडीह: मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड के कुड़मी सांसदों को जगह नहीं मिलने पर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने विरोध जताया है. मोर्चा ने इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार को कुड़मी विरोधी बताया है. साथ ही कुड़मी सांसदों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की है.

गिरिडीह के बगोदर में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते कुड़मी विकास मोर्चा के सदस्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुड़मी विकास मोर्चा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

कुड़मी विकास मोर्चा ने कहा कि झारखंड के कुड़मी सांसदों में किसी एक भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया है, जो एनडीए सरकार की कुड़मी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. इससे नाराज कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है. साथ हीं केंद्र सरकार का पुतला जलाया है.

मंगलवार की रात बगोदर बाजार में किया प्रदर्शन

इसे लेकर टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा ने मंगलवार की रात बगोदर बाजार में विरोध- प्रदर्शन किया है. इस दौरान बस स्टैंड में केंद्र सरकार का पुतला जलाया है. इस दौरान कुड़मी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा, कुड़मी को एसटी सूची में सूचीबद्ध करना होगा, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सूचीबद्ध करना होगा आदि मांगों को लेकर नारेबाजी की गई.इस मौक पर कुड़मी विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कुंजलाल महतो, प्रवीण कुमार, पूरन कुमार महतो, उमेश महतो, दिनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

झारखंड से दो सांसदों को सिर्फ मिली है केंद्र में जगह

गौरतलब हो कि झारखंड से कोडरमा से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट में महिला व बाल विकास मंत्री बनाया गया है, जबकि रांची के सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है. लेकिन मोदी 3.0 कैबिनेट में झारखंड से किसी कुड़मी सांसद को जगह नहीं मिली है. वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने में सफल रहे आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सेदारी नहीं मलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें-

झामुमो और कांग्रेस ने मोदी 3.0 में झारखंड के साथ नाइंसाफी का लगाया आरोप, एक और कैबिनेट मंत्री के साथ स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री बनाने की मांग - JMM And Congress Demand

झारखंड के यादव-वैश्य समाज पर बरसी मोदी कृपा, अन्नपूर्णा और संजय सेठ का बढ़ा कद, कुर्मी, एससी और अगड़ी की अनदेखी! क्या पड़ेगा प्रभाव - Modi Cabinet

गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.