कुचामनसिटी. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो बालिकाओं को उनके बिछड़े परिवार से मिलाने में सफलता पाई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी ने बताया कि कुचामन सिटी थाना पुलिस की टीम ने बिहार मूल की दो बिछड़ी बच्चियों को उनके माता-पिता से मिलाने का कार्य किया है. बच्चियों के माता-पिता जयपुर में मजदूरी का काम करते हैं.
जानकारी के मुताबिक बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में जयपुर में रहकर मजदूरी करने वाले मोहम्मद शमशाद की दो पुत्रियां घर वालों से बिछड़ गई. वे अनजाने में जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर गोवाहाटी से बाड़मेर की ओर आ रही ट्रेन में सवार हो गई. इस बारे में कुचामन पुलिस को सूचना मिली कि दो मासूम बच्चियां ट्रेन में सवार हैं और अपने परिवार से बिछड़ी हुई लग रही हैं.
इस पर कुचामन पुलिस ने एक टीम को कुचामन रेलवे स्टेशन जाने के लिए निर्देशित किया. पुलिस टीम ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहरते ही दोनों बच्चियों को तलाश कर दस्तयाब कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों के परिजनों का पता लगाया और पिता मोहमद शमशेर व माता अफसाना खातून को बच्चियों के कुचामन पुलिस थाने में होने की जानकारी दी गई. मोहम्मद शमशेर और अफसाना खातून कुचामन पुलिस थाने पहुंचे. बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया.