ETV Bharat / state

कुचामन पुलिस ने दो बच्चियों को मिलवाया उनके परिवार से, अनजाने में सवार हो गईं थीं ट्रेन में - missing kids met with family - MISSING KIDS MET WITH FAMILY

कुचामनसिटी पुलिस ने बिहार मूल की दो बच्चियों को उनके माता-पिता से मिलवा दिया. दोनों बच्चियां अनजाने में ट्रेन में सवार हो गई थीं. पुलिस की मदद से बच्चियां अपने माता-पिता से मिल पाईं.

Kuchaman Police reunited two girls with their family
दो बच्चियों को मिलवाया उनके परिवार से (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 8:59 PM IST

कुचामनसिटी. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो बालिकाओं को उनके बिछड़े परिवार से मिलाने में सफलता पाई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी ने बताया कि कुचामन सिटी थाना पुलिस की टीम ने बिहार मूल की दो बिछड़ी बच्चियों को उनके माता-पिता से मिलाने का कार्य किया है. बच्चियों के माता-पिता जयपुर में मजदूरी का काम करते हैं.

जानकारी के मुताबिक बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में जयपुर में रहकर मजदूरी करने वाले मोहम्मद शमशाद की दो पुत्रियां घर वालों से बिछड़ गई. वे अनजाने में जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर गोवाहाटी से बाड़मेर की ओर आ रही ट्रेन में सवार हो गई. इस बारे में कुचामन पुलिस को सूचना मिली कि दो मासूम बच्चियां ट्रेन में सवार हैं और अपने परिवार से बिछड़ी हुई लग रही हैं.

पढ़ें: 11 साल से बेसहारा 'प्रभु जी' की सेवा कर रहा ये आश्रम, बिछड़े हुए 300 लोगों का परिवार से कराया मिलन - Apna Ghar Ashram of Alwar

इस पर कुचामन पुलिस ने एक टीम को कुचामन रेलवे स्टेशन जाने के लिए निर्देशित किया. पुलिस टीम ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहरते ही दोनों बच्चियों को तलाश कर दस्तयाब कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों के परिजनों का पता लगाया और पिता मोहमद शमशेर व माता अफसाना खातून को बच्चियों के कुचामन पुलिस थाने में होने की जानकारी दी गई. मोहम्मद शमशेर और अफसाना खातून कुचामन पुलिस थाने पहुंचे. बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया.

कुचामनसिटी. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो बालिकाओं को उनके बिछड़े परिवार से मिलाने में सफलता पाई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी ने बताया कि कुचामन सिटी थाना पुलिस की टीम ने बिहार मूल की दो बिछड़ी बच्चियों को उनके माता-पिता से मिलाने का कार्य किया है. बच्चियों के माता-पिता जयपुर में मजदूरी का काम करते हैं.

जानकारी के मुताबिक बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में जयपुर में रहकर मजदूरी करने वाले मोहम्मद शमशाद की दो पुत्रियां घर वालों से बिछड़ गई. वे अनजाने में जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर गोवाहाटी से बाड़मेर की ओर आ रही ट्रेन में सवार हो गई. इस बारे में कुचामन पुलिस को सूचना मिली कि दो मासूम बच्चियां ट्रेन में सवार हैं और अपने परिवार से बिछड़ी हुई लग रही हैं.

पढ़ें: 11 साल से बेसहारा 'प्रभु जी' की सेवा कर रहा ये आश्रम, बिछड़े हुए 300 लोगों का परिवार से कराया मिलन - Apna Ghar Ashram of Alwar

इस पर कुचामन पुलिस ने एक टीम को कुचामन रेलवे स्टेशन जाने के लिए निर्देशित किया. पुलिस टीम ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहरते ही दोनों बच्चियों को तलाश कर दस्तयाब कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों के परिजनों का पता लगाया और पिता मोहमद शमशेर व माता अफसाना खातून को बच्चियों के कुचामन पुलिस थाने में होने की जानकारी दी गई. मोहम्मद शमशेर और अफसाना खातून कुचामन पुलिस थाने पहुंचे. बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.