डीडवाना-कुचामन: जिले के कुचामन थाना क्षेत्र के एक बदमाश को हनीट्रैप के मामले में नावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला की मदद से एक अध्यापक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के खिलाफ कुचामन थाने में भी हत्या समेत कई प्रकरण दर्ज हैं. एडिशनल एसपी तारा चन्द चौधरी ने बताया कि नावां थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने नावां पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पास एक महिला का फोन आया, जिसमें कहा कि मैं आपको जानती हूं. आपसे बात करनी है, तो मैंने बाद में बात करने का कहकर फोन रख दिया.
महिला ने लगातार 10-15 दिनों तक कॉल कर बातें करती रही. इसके बाद 15 जुलाई को फोन करके कुचामन में स्टेशन रोड पर स्थित एक शॉपिंग मॉल में बुलाया. वहां पर इस महिला ने सामान खरीदा, जिसका पेमेंट मेरे से दिलवाया और कहा कि मैं आपको बाद में दे दूंगी. उसके बाद महिला ने मुझे कहा कि मुझे घर पर छोड़ दो. उसी दौरान इस महिला के विश्वास में आकर इसके घर पर छोड़ने चाला गया. वहां पर पहले से ही मुकेश कुमावत निवासी हिराणी मौजूद था. उक्त महिला ने मुझे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर मेरे साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी, जिसके चलते नशे में होने के कारण कुछ भी पता नहीं चला. महिला ने मेरे कपड़े उतरवाकर फोटो व वीडियो बना लिया. होश में आने पर असमान्य अवस्था में होने की जानकारी हुई. उसके बाद मैं वहां से अपने घर आ गया.
ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल : पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 17 जुलाई को मेरे मोबाइल पर मुकेश कुमावत का फोन आया. उसने कहा कि आपका हमने अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया है. उसके बाद फोन करके धमकाया गया कि आप सरकारी कर्मचारी हैं, 2 लाख रुपये दे दो, अन्यथा आपके फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे. आरोपी मुकेश कुमावत ने 22 जुलाई को फोन कर धमकाया कि रुपये दे दो नहीं तो जान से मार देंगे. इस पर मैंने उनको 50 हजार रुपये दे दिए. इस मामले को लेकर पीड़ित अध्यापक ने 26 जुलाई देर शाम को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कुचामन क्षेत्र में बढ़ रहे हनीट्रैप के मामले : कुचामन क्षेत्र में हनीट्रैप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई प्रकरण पुलिस तक नहीं पहुंचते और कुछ प्रकरणों में पुलिस की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण में नावां थाना पुलिस ने कुचामन क्षेत्र की ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. हनीट्रैप मामले का मुख्य आरोपी हिराणी निवासी मुकेश कुमावत है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस रिमांड पर लिया है.