पलामू: हुसैनाबाद से सटे बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर की नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि नाबालिग लड़की के हत्यारों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक झारखंड-बिहार का क्षत्रिय समाज चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने हत्यारों को पकड़वाने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
11 जून को लापता हुई थी नाबालिग, तीन दिन बाद शव बरामद
जानकारी हो की नबीनगर की नाबालिग लड़की 11 जून को घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. लापता होने के तीन बाद नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. लड़की की मां ने अपनी बेटी की सहेली, उसकी मां और बगल गांव के एक युवक पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है.
हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग
विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा है कि इसे नियति कहें या वहां के कानून-व्यवस्था की कमी. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सकती? कैसी दरिंदगी है? उन्होंने कहा कि नबीनगर की घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बेटी की हत्या में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि भगवान हमारी बिटिया को अपने श्री चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशीलता दें.
हुसैनाबाद विधायक ने भी की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा
हुसैनाबाद से सटे बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर की नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
विधायक ने कहा कि नबीनगर की नाबालिग लड़की 11 जून को घर से कोचिंग के लिए निकली थी, जो घर वापस नहीं लौटी. लापता होने के तीन बाद नाबालिग का शव पुलिस ने सोन नहर से बरामद किया है. उन्होंने कहा कि नबीनगर की घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा