मथुरा: श्री कृष्ण भगवान के जन्म उत्सव को लेकर नगरी में विशेष तैयारियां की जा रही है. शहर के सभी चौराहों पर सजावट के साथ-साथ दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है. इस बार श्रीकृष्ण भगवान का 5251 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन होगा. मंदिर परिसर में अनेक कार्यक्रम सांस्कृतिक आयोजित किए जाएंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए हैं. 26 अगस्त की मध्य रात्रि 12:00 बजे जन्म उत्सव मनाया जाएगा.
ठाकुर जी की पोशाक विदेशों में डिमांड: मथुरा वृंदावन में बनने वाली ठाकुर जी की रंग बिरंगी पोशाक देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई की जाती है. मथुरा से बनी हुई पोशाक अमेरिका, इंग्लैंड,फ्रांस, जापान, नेपाल, थाईलैंड और इंडोनेशिया तक सप्लाई की जाती है. मथुरा से बनी हुई पोशाक विदेशों में ठाकुर जी धारण करते हैं. हर साल कारीगर ठाकुर जी के लिए अद्भुत, अनोखी और सुंदर दिखने वाली पोशाके तैयार की जाती है. डींग गेट स्थित दर्जन मुस्लिम परिवार प्रतिवर्ष ठाकुर जी के लिए रंग बिरंगी पोशाके तैयार की जाती हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर ठाकुर जी की पोशाक बनाने ओर खरीददारी सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार बाज़ारो में होता है.
कई पीढ़ियों से होता है पोशाक बनाने का काम: मथुरा और वृंदावन में ठाकुर जी के लिए पोशाक बनाने का काम कई पीढ़ियों से चला आ रहा है. बड़े-बड़े कारखाने और अपने घरों पर ठाकुर जी के लिए छोटी सी पोशाक से लेकर बड़ी पोशाकें बनाई जाती हैं. मथुरा वृंदावन में बड़े कारखानों में कई कारीगर पोशाक तैयार करते हैं, तो वही छोटे कारीगर भी अपने घरों पर कच्चा माल ले जाकर ठाकुर जी के लिए घंटों मेहनत करने के बाद अच्छी पोशाक तैयार करते है. ठाकुर जी की पोशाक बनाने में कढाई से लेकर बुनाई के साथ जरी का इस्तेमाल किया जाता है.
पप्पू कारखाना मालिक ने बताया जन्माष्टमी को लेकर ठाकुर जी के लिए पोशाक तैयार की जा रही है. हर रोज आठ कारीगर ठाकुर जी के लिए पोशाक तैयार करने में कड़ी मेहनत के बाद ठाकुर जी के लिए रंग बिरंगी आकर्षक दिखने वाली पोशाक तैयार की जाती है. पोशाक बनाने में कपड़े पर कढ़ाई के साथ-साथ नग, जरी, का इस्तमाल किया जाता है.
इमरान कारीगर ने बताया, ठाकुर जी के लिए पोशाक बनाने का काम कई पीढियां से हम लोग करते आ रहे हैं. खासकर जन्माष्टमी को लेकर पोशाक बनाने के लिए दो महीने पहले से आर्डर मिलना शुरू हो जाते हैं. पोशाक बनाते समय हम लोग कुछ खास बातों का ध्यान रखते हैं. पोशाक बनाते समय सुंदर आकर्षक दिखने वाली पोशाक तैयार की जाती हैं.
यह भी पढ़े-सीएम योगी मथुरा में मनाएंगे जन्माष्टमी 2024; कान्हा की नगरी को देंगे 583 करोड़ की सौगात - Janmashtami 2024