बहरोड़. वंदिता राणा ने कोटपुतली-बहरोड़ का पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण किया है. बुधवार को एसपी ने बहरोड़ सदर थाना और सिटी थाने का निरीक्षण किया. पुलिस थाने के निरीक्षण के बाद एसपी ने कहा कि जिले में कोई भी बदमाश कितना भी बड़ा हो, पुलिस से नहीं बच सकेगा. जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि जिला नया है, साधन कम हैं, लेकिन हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. अपराध को रोकने के लिए पुलिस टीम मजबूत है. सभी लोग एक साथ मिलकर अपराध को कम करेंगे.
नफरी के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले नए बने हैं. स्टाफ कम है, फिर भी हम लोग पूरी कोशिश करेंगे कि आमजन सुरक्षित हो. अपराधी कैसा भी हो पुलिस पकड़ से दूर नहीं होगा. बदमाश नए-नए हथकंडे अपनाने लगे हैं, लेकिन पुलिस भी उनसे कई गुना आगे है.
पुलिस थाने का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही पूरे क्षेत्र के बारे में जानकारी ली. बता दें कि दो दिन पहले ही वंदिता राणा ने कोटपुतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण किया है. एसपी ने कहा कि बहरोड़-कोटपुतली हरियाणा से सटे होने के कारण यहां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के बदमाशों का आना-जाना लगा रहता है, जो लोकल बदमाशों से मिलकर वारदातों को अंजाम देते हैं.