झालावाड़: जिले के विधि महाविद्यालय में सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र अधूरा छपा आने से सभी छात्र सकते में आ गए. परीक्षा हॉल में बांटे गए सभी प्रश्न पत्रों में 5 यूनिट के प्रश्न की जगह केवल दो यूनिट के ही प्रश्न छपे थे. ऐसे में परीक्षा के दौरान अधूरा प्रश्न पत्र आने के बाद कुछ देर के लिए परीक्षा हॉल में हंगामा हो गया.
बाद में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने परीक्षा देने पहुंचे सभी छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र हल करने की समझाइश की, तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर परीक्षा के बाद सभी छात्रों ने मिलकर कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षक नियंत्रक को प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन सौंप पेपर में बोनस अंक देने की मांग की है.
मामले में जानकारी देते हुए राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी प्रथम वर्ष के 56 विद्यार्थियों के द्वारा सोमवार को अंग्रेजी का पेपर दिया जाना था विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र में केवल दो यूनिट ही प्रकाशित थी. प्रश्न पत्र में कुल 5 यूनिट के प्रश्नों का प्रकाशन होना था. ऐसे में परीक्षा हॉल में पेपर वितरण करने के बाद इस त्रुटि का पता चला सभी पेपर में यह त्रुटि मिली है, जिसके बाद विश्वविद्यालय के नियंत्रक को मेल के माध्यम से इसकी सूचना भिजवा दी गई है. उन्होंने कहा कि एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों ने ज्ञापन देकर पेपर में बोनस अंक देने की मांग की है.