कोटा. महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सप्ताह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज का कहना है कि 4 जुलाई को बापू कॉलोनी निवासी विकास वाल्मीकि अपनी मां रानी के घर नहीं आने पर उसकी तलाश कर रहा था, जिसका शव लहूलुहान और चोटिल अवस्था में रजत सिटी बिल्डिंग के पीछे खाली भूखंड में मिली थी. इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.
इसी दौरान विकास ने बताया था कि उसके पिता की मौत हो गई है. उसकी मां अपने दूसरे पति मुकेश के साथ रहती है. इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था, तब से ही मुकेश फरार था. वह पहले भी खानाबदोश की तरह ही जीवन जी रहा था. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है.
बेटी-जमाई के घर पर रहने को लेकर विवाद : थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि महिला रानी के पहले पति की मौत हो गई थी. वहीं, वह मुकेश के साथ रहने लग गई थी. दोनों लंबे समय से लिव-इन में रह रहे थे. दोनों कचरा और पन्नी बीनने का काम किया करते थे. दोनों ने 3 जुलाई को भी दिन भर कचरा और पन्नी बीनने का काम किया. इसके बाद दोनों ने शराब खरीदी और रजत सिटी की बिल्डिंग के पीछे खाली प्लॉट में शराब पीने बैठ गए.
मुकेश के घर पर रानी के पहले पति की उसकी बेटी और जमाई काफी दिनों से आकर रुके हुए थे. इसी बात को लेकर शराब पीने के बाद रानी और मुकेश में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों शराब के नशे में थे. इस पर मुकेश ने रानी पर पत्थर से हमला कर दिया.