ETV Bharat / state

सावधान! कोसी बराज से छोड़ा जाएगा 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी, दोपहर बाद बाढ़ की आशंका - Ganga River Flood in Sahibganj - GANGA RIVER FLOOD IN SAHIBGANJ

Ganga River Flood. आज कोसी बैराज से 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जो भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा नदी में जाकर मिलेगा. जिससे दोपहर के बाद गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ सकता है. इसके लिए राहत बचाव टीम दियारा क्षेत्र के लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गई है.

kosi-barrage-will-release-water-today-in-sahibganj
गंगा नदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:21 PM IST

साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर अधिकतम 28.42 मीटर पर पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे घटने लगा है. शनिवार की सुबह छह बजे तक जलस्तर 27.95 मीटर तक पहुंच गया है. जिले के लोगों को बाढ़ से अब धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच एक नई मुसीबत आने वाली है. पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों में तीन दिनों से भारी वर्षा के बाद जलस्तर बढ़ गया है.

जानकारी देते डीसी (ETV BHARAT)

कोसी कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा के कारण शुक्रवार की शाम को छह बजे कोसी बराज के पास कोसी का जलस्राव एक लाख 11 हजार 290 क्यूसेक दर्ज किया गया. कोसी बेसिन से काफी मात्रा पानी नदी में आ रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज को खोला जाएगा, जिससे 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा में कोसी नदी का पानी मिलेगा. इससे गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ सकता है.

जिला प्रशासन ने जारी किया पत्र

जनसपंर्क विभाग ने डीसी के हवाले से नोटिस जारी किया है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, पटना के बेतार संवाद संख्या- एन आर सं.-160 के सूचनानुसार कोसी बेसीन के जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षापात के कारण साहिबगंज जिला अंतर्गत दियारा समेत अन्य क्षेत्रों में बाढ़ के कारण जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है. इसलिए जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान या जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में चले जाएं. जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष, साहिबगंज के हेल्पलाइन नंबर 9006963963, 9631155933, 9065370630, 06436-356485, 06436-222101, 06436-222202 जारी किया है.

Kosi Barrage will release water today in sahibganj
प्रशासन की ओर से जारी किए गए पत्र (ETV BHARAT)

लोगों को सूखे और ऊंचे स्थान पर पहुंचाने में जुटी टीम

जिला टास्क फोर्स की टीम दियारा पहुंच गई है और वहां की स्थिति से अवगत कराकर लोगों को सूखे और ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने की कवायद में जुट चुकी है. सदर प्रखंड के दियारा रामपुर, गदाई दियार, गरम टोला, लालबथानी और राजमहल के अनुमंडल क्षेत्र और उधवा के दर्जनों पंचायत दियारा क्षेत्र में है. सभी को निकालने का प्रयास जारी है. आज दोपहर में कोसी का पानी छूटने के साथ साहिबगंज गंगा में देर शाम तक असर दिखना शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, दियारा क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में गंगा नदी दूसरी बार खतरे के निशान से ऊपर, इलाके में बाढ़ का खतरा

साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर अधिकतम 28.42 मीटर पर पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे घटने लगा है. शनिवार की सुबह छह बजे तक जलस्तर 27.95 मीटर तक पहुंच गया है. जिले के लोगों को बाढ़ से अब धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच एक नई मुसीबत आने वाली है. पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों में तीन दिनों से भारी वर्षा के बाद जलस्तर बढ़ गया है.

जानकारी देते डीसी (ETV BHARAT)

कोसी कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा के कारण शुक्रवार की शाम को छह बजे कोसी बराज के पास कोसी का जलस्राव एक लाख 11 हजार 290 क्यूसेक दर्ज किया गया. कोसी बेसिन से काफी मात्रा पानी नदी में आ रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज को खोला जाएगा, जिससे 6 लाख 81 हजार 639 क्यूसेक पानी भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा में कोसी नदी का पानी मिलेगा. इससे गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ सकता है.

जिला प्रशासन ने जारी किया पत्र

जनसपंर्क विभाग ने डीसी के हवाले से नोटिस जारी किया है कि प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, पटना के बेतार संवाद संख्या- एन आर सं.-160 के सूचनानुसार कोसी बेसीन के जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षापात के कारण साहिबगंज जिला अंतर्गत दियारा समेत अन्य क्षेत्रों में बाढ़ के कारण जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है. इसलिए जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावित परिवार सुरक्षित स्थान या जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में चले जाएं. जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष, साहिबगंज के हेल्पलाइन नंबर 9006963963, 9631155933, 9065370630, 06436-356485, 06436-222101, 06436-222202 जारी किया है.

Kosi Barrage will release water today in sahibganj
प्रशासन की ओर से जारी किए गए पत्र (ETV BHARAT)

लोगों को सूखे और ऊंचे स्थान पर पहुंचाने में जुटी टीम

जिला टास्क फोर्स की टीम दियारा पहुंच गई है और वहां की स्थिति से अवगत कराकर लोगों को सूखे और ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने की कवायद में जुट चुकी है. सदर प्रखंड के दियारा रामपुर, गदाई दियार, गरम टोला, लालबथानी और राजमहल के अनुमंडल क्षेत्र और उधवा के दर्जनों पंचायत दियारा क्षेत्र में है. सभी को निकालने का प्रयास जारी है. आज दोपहर में कोसी का पानी छूटने के साथ साहिबगंज गंगा में देर शाम तक असर दिखना शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, दियारा क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में गंगा नदी दूसरी बार खतरे के निशान से ऊपर, इलाके में बाढ़ का खतरा

Last Updated : Sep 28, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.