रामनगर: नैनीताल जिले के साथ-साथ कई पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा आज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के चलते आज शाम हुई पहाड़ों पर बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. कोसी नदी का जलस्तर 22000 क्यूसेक से ज्यादा पहुंच गया. जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है.
कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर : बता दें कि उत्तराखंड में मौसम ने जमकर आतंक मचाया है. आलम ये है कि जगह- जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़कें भी बंद हैं. मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं. जिससे आज एक से 12वीं तक के विद्यालय बंद थे. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग ने रामपुर, दड़ियाल, बरेली, काशीपुर और मुरादाबाद के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड में मौसम ने बदली अचानक करवट: सिंचाई विभाग के जेई जावेद हुसैन ने बताया कि हमारे द्वारा मैदानी क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से बहकर आने वाली कोसी नदी का जलस्तर मोहान के आसपास धनगढ़ी ,पनोद,छोटा पनोद, सुंदरखाल और पनियाली आदि बरसाती नालों की वजह से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-