कोरबा : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में न्यायालय से कुछ दूर अंबिकापुर रोड में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया. किसी फिल्मी सीन की तरह कार सवार कुछ बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को रोका. इसके बाद एक युवक के मुंह पर मिर्ची पाउडर फेंका और फिर हॉकी, बेस बॉल स्टिक से मारपीट की है. तीनों लड़कों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. शिकायत मिलने पर पुलिस हमलावर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
अवैध कारोबार से जुड़ा है केस : तीनों युवक कटघोरा के न्यायालय में एक पुराने केस की सुनवाई पेशी में उपस्थिति देने आए थे. इस घटना के तार कोरबा जिले में लंबे समय से संचालित कोयला और डीजल चोरी की अवैध कारोबार से जुड़ा हुए है. दोनों गैंग के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. आज की घटना को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
फिल्मी अंदाज में की मारपीट : जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी गौरव ठाकुर, चमन तुली और मुस्सू पेशी के सिलसिले में कटघोरा न्यायालय गए. कोर्ट से वह नाश्ता करने के लिए बाइक में सवार होकर न्यायालय के पास होटल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मौके पर एक सफेद रंग की कार आई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार सवारों ने बाइक के आगे कार अड़ाकर युवकों का रास्ता रोक लिया. बाइक के रुकते ही कार से कुछ लोग बाहर निकले और एक ने हाथ में रखे मिर्च पाउडर को एक युवक के आंख में छिड़क दिया. कार से निकले अन्य युवकों ने बेस बॉल स्टिक, रॉड और हाथ-मुक्का से तीनों पर हमला कर दिया.
कुख्यात बदमाश चीना पांडे पर लगा आरोप : इस हमले में बाइक सवार घायल युवक गौरव ठाकुर ने जिले के कुख्यात बदमाश और जिला बदर चीना पांडे पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. गौरव का कहना है, "एक पुराने केस में मैंने चीना की शिकायत की है, जिसकी वजह से वह पिछले एक साल से फरार है. वह मुझ पर लगातार समझौता करने और गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा है."
"कुख्यात बदमाश चीना पांडे ने मुझ पर हमला कराया है. जिन लोगों ने मुझ पर हमला किया है, मैं उन्हें पहचानता हूं. वह सभी चीना पांडे के दोस्त हैं." - गौरव ठाकुर, पीड़ित युवक
कुछ समय के लिए भगदड़ जैसा माहौल : दिनदहाड़े इस तरह की गुंडागर्दी देख पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया और लोग सकते में आ गए. उस जगह पर इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गयी. हमला करने के बाद सभी हमलावर कार पर सवार होकर भाग निकले. खबर है कि कार सवारों ने भागते वक्त रास्ते में चल रहे एक ग्रामीण को भी ठोकर मार दिया, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया. घायल युवकों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"कार सवार कुछ बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर हमला किया है, जिससे उन्हें चोट आई है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. सभी का बयान दर्ज किया जा रहा है. इस घटना की जांच जारी है." - धर्म नारायण तिवारी, टीआई, कटघोरा थाना
अवैध कारोबार के चलते गैंगवार : कोरबा जिले में कोयला और डीजल चोरी का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है. ये अवैध धंधा परिस्थितियों के हिसाब से बंद और चालू होता रहता है, जिसमें बदमाशों के कई गैंग लिप्त हैं. सुनियोजित तरीके से जिले में इस तरह की चोरियों को अंजाम दिया जाता है. अलग अलग गुटों के वर्चस्व की लड़ाई भी चलती रहती है. इस तरह के गैंगवार में जिले के कोयला खदानों में गोली भी चल चुकी है. आज की घटना को भी गैंगवार से ही जोड़कर देखा जा रहा है.