ETV Bharat / state

एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस में निकली बंपर भर्ती, फोरमेन और पर्यवेक्षक के खाली पदों के लिए करें अप्लाई - recruitment in SECL Korba

कोरबा स्थित गेवरा कोयला खदान एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट है. इसमें मेनपावर के लिए फोरमेन इलेक्ट्रिकल (विद्युत यांत्रिकी) और पर्यवेक्षक श्रेणी-बी के खाली पदों पर भर्ती निकली है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाली पद की भर्ती के लिए हरी झंडी मिलने के बाद खाली पदों के लिए पदोन्नति और भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है.

recruitment in SECL Korba
गेवरा कोल माइंस में निकली बंपर भर्ती (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 2:01 PM IST

कोरबा : एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा कोयला खदान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाली पद की भर्ती के लिए हरी झंडी मिल गई है. खाली पदों के लिए पात्र कोयला कर्मियों को मौका मिलेगा. विभागीय पदोन्नति देने के लिए एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत मेनपावर बजट 2023-24 में फोरमेन इलेक्ट्रिकल (विद्युत यांत्रिकी) व पर्यवेक्षक श्रेणी-बी के खाली पद भरे जाएंगे.

पात्रता के आधार पर सूची की गई जारी : पात्र कोयला कर्मियों को विभागीय पदोन्नति देने एसईसीएल गेवरा एरिया ने सूची जारी कर दी है. सूची में शामिल इन कर्मचारियों को सबसे पहले संबंधित एरिया के कार्मिक विभाग में वैद्य विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा करना होगा. इसे कार्मिक प्रमुख से अग्रेषित कराकर जमा कराना अनिवार्य किया है. साथ ही उन कर्मचारियों को भी कार्यालय में जानकारी प्रदान करने को कहा गया था, जिनके नाम सूची में नहीं हैं.

विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र करना होगा जमा : ऐसे कर्मचारी जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं, लेकिन तय अवधि में विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा नहीं करे हैं. ऐसे कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए योग्यता नहीं होना मान लिया जाएगा. उक्त कर्मचारी को पदोन्नत देने पर विचार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में एसईसीएल गेवरा एरिया के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने सूचना जारी कर दिया है.

गेवरा बनने जा रही है एशिया की सबसे बड़ी खदान : वित्तीय वर्ष में कंपनी मुख्यालय से जारी मेनपावर बजट में खाली पद की जानकारी दी जाती है. इन पदों पर विभागीय पदोन्नति से उन कोयला कर्मियों को लिया जाता है, जो इसकी पात्रता रखते हैं. इससे संबंधित एरिया के कोयला कर्मियों को भी पदोन्नति पाने का अवसर मिलता है. गेवरा कोल माइंस कोरबा में स्थापित ना सिर्फ एसईसीएल या देश, बल्कि अब एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनने जा रही है. क्षमता का विस्तार करने के बाद यहां की कोयला उत्पादन क्षमता 70 MTPA का होगा. जिसके लिए लगातार गेवरा कोयला खदान प्रबंधन को तकनीकी कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
मानसून के बादल जल्द पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, आज हीट वेव का अलर्ट, कल हो सकती है बारिश - MONSOON UPDATE
Exit Poll के नतीजों से बीजेपी में खुशी की लहर, भूपेश बघेल ने इसे बताया 'टीआरपी का खेल' - Exit Poll

कोरबा : एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा कोयला खदान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाली पद की भर्ती के लिए हरी झंडी मिल गई है. खाली पदों के लिए पात्र कोयला कर्मियों को मौका मिलेगा. विभागीय पदोन्नति देने के लिए एसईसीएल गेवरा एरिया प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत मेनपावर बजट 2023-24 में फोरमेन इलेक्ट्रिकल (विद्युत यांत्रिकी) व पर्यवेक्षक श्रेणी-बी के खाली पद भरे जाएंगे.

पात्रता के आधार पर सूची की गई जारी : पात्र कोयला कर्मियों को विभागीय पदोन्नति देने एसईसीएल गेवरा एरिया ने सूची जारी कर दी है. सूची में शामिल इन कर्मचारियों को सबसे पहले संबंधित एरिया के कार्मिक विभाग में वैद्य विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा करना होगा. इसे कार्मिक प्रमुख से अग्रेषित कराकर जमा कराना अनिवार्य किया है. साथ ही उन कर्मचारियों को भी कार्यालय में जानकारी प्रदान करने को कहा गया था, जिनके नाम सूची में नहीं हैं.

विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र करना होगा जमा : ऐसे कर्मचारी जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं, लेकिन तय अवधि में विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण-पत्र जमा नहीं करे हैं. ऐसे कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए योग्यता नहीं होना मान लिया जाएगा. उक्त कर्मचारी को पदोन्नत देने पर विचार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में एसईसीएल गेवरा एरिया के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने सूचना जारी कर दिया है.

गेवरा बनने जा रही है एशिया की सबसे बड़ी खदान : वित्तीय वर्ष में कंपनी मुख्यालय से जारी मेनपावर बजट में खाली पद की जानकारी दी जाती है. इन पदों पर विभागीय पदोन्नति से उन कोयला कर्मियों को लिया जाता है, जो इसकी पात्रता रखते हैं. इससे संबंधित एरिया के कोयला कर्मियों को भी पदोन्नति पाने का अवसर मिलता है. गेवरा कोल माइंस कोरबा में स्थापित ना सिर्फ एसईसीएल या देश, बल्कि अब एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनने जा रही है. क्षमता का विस्तार करने के बाद यहां की कोयला उत्पादन क्षमता 70 MTPA का होगा. जिसके लिए लगातार गेवरा कोयला खदान प्रबंधन को तकनीकी कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
मानसून के बादल जल्द पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, आज हीट वेव का अलर्ट, कल हो सकती है बारिश - MONSOON UPDATE
Exit Poll के नतीजों से बीजेपी में खुशी की लहर, भूपेश बघेल ने इसे बताया 'टीआरपी का खेल' - Exit Poll
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.