कुल्लू: मनाली में ट्रैकिंग के लिए गए एक पर्यटक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक 32 साल का कुणाल कोलकाता से अपने साथियों के साथ घूमने के लिए हिमाचल आया था. इस दौरान वो ट्रैकिंग के लिए मनाली के साथ लगती हामटा की पहाड़ियों पर गया था. जहां उसकी जान चली गई.
ट्रैकिंग पर गए कुणाल के साथियों ने बताया कि कुणाल ने बाजू और हाथ में तेज दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद साथ गए युवकों ने उसे मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया. 32 साल का कुणाल कोलकाता के शांति निकेतन अपार्टमेंट का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था.
मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि "युवक की मौत कैसे हुई है इसके बारे में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में पता चलेगा "
मनाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने कुणाल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मौत के कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि हर साल लाखों पर्यटक हिमाचल का रुख करते हैं. हजारों लोग सिर्फ ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आते हैं. जहां मौसम और कठिन परिस्थितियां कड़ी चुनौतियां पेश करती हैं. ट्रैकिंग के दौरान छोटी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है. इसलिये प्रशासन से लेकर एक्सपर्ट तक ट्रैकर्स को सभी नियम-कायदों का पालन करने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बेरिकेट, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पुलिसकर्मी घायल