पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार 16 अगस्त को कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए इस तरह की घृणित घटना को अंजाम दिया गया, उसके बाद सबूत को मिटाने की सोच के साथ आधी रात हजारों की संख्या में असामाजिक तत्व ने तोड़ फोड़ की. ये अपने में दर्शाता है कि कोई तो है जो किसी को बचाना चाहता है.
"ये जिम्मेदारी ममता बनर्जी की खुद की बनती है, उनकी सरकार की जिम्मेदारी बनती है, जो घटना घटी उसे रोकने में आप पूरी तरह नाकामयाब रही. आपका शासन और प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब रहा. अब सीबीआई को पूरा सहयोग करें."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका: चिराग पासवान ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया कि आरोपी को बचाने का काम राज्य सरकार कर रही है. पूरे देश में इस घटना को लेकर जो माहौल बना है उसके लिए भी चिराग ने ममता को जिम्मेदार ठहराया है. कहा की डॉक्टर हड़ताल पर हैं, मरीज बेहाल है ये सब ममता बनर्जी के कारण हो रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन सीबीआई को पूरा सहयोग वहां नहीं मिल रहा है. जो साक्ष्य है, उसके साथ छेड़छाड़ किया गया.
क्या है कोलकाता की घटनाः कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत वाली घटना सामने आई. आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार 9 अगस्त को मिलने के बाद सनसनी फैल गई. शव इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में मिला था. महिला डॉक्टर के शरीर पर कई जख्म के निशान थे. बताया जाता है कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी. मेडिकल छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.