गिरिडीह: राजनीति में जातीय मजबूती महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हरेक चुनाव में जाति फैक्टर हावी रहा भी है. इसी तरह का फैक्टर कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. यहां प्रांतीय यादव महासभा ने बैठक की है और कोडरमा लोकसभा सीट पर खड़ी केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
गांडेय विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुशवाहा जाति से आने वाले दिलीप वर्मा को भी समर्थन देने की घोषणा की है. यह निर्णय झारखंड भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव एवं गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव की मौजूदगी में लिया गया है. प्रांतीय यादव महासभा के इस निर्णय से कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा की राजनीति में गर्माहट आ गयी है.
यादव-कुशवाहा की अच्छी तादाद
यहां बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट में ओबीसी की कई जातियां अच्छी तादाद में है. यहां यादव के साथ साथ कुशवाहा वोटर की भी संख्या अच्छी खासी है. यहां की राजनीति इन दोनों जातियों की अनदेखी करके नहीं की जा सकती. चुंकि इस बार के कोडरमा लोकसभा के चुनाव में यादव जाती की अन्नपूर्णा देवी के सामने कुशवाहा समाज से आनेवाले प्रो जेपी वर्मा खड़े हैं.
जेपी पहले भाजपा में थे और पिछली दफा अन्नपूर्णा के साथ प्रचार में भी थे. 2024 के लोकसभा चुनाव से काफी पहले ही पूर्व विधायक जेपी ने भाजपा को बाय - बाय कर झामुमो का दामन थाम लिया था. उन्हें उम्मीद थी कि झामुमो उन्हें कोडरमा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाएगा लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. इसके बाद जेपी निर्दलीय ही मैदान में उतर गए. जेपी के निर्दलीय उतरने से कोडरमा में कुशवाहा का समीकरण जेपी की तरफ जाता देख प्रांतीय यादव महसभा खुलकर अन्नपूर्णा और दिलीप के समर्थन में आ खड़ा हुआ है.
जेपी ने छोड़ा भाजपा का साथ तो बढ़ा दूसरे कुशवाहा नेता का कद
वैसे यहां बता दें कि जेपी ने जब भाजपा छोड़ी थी तो उसी वक्त से कुशवाहा समाज के नेताओं को भाजपा में विशेष तरजीह दी जाने लगी. जेपी के चचेरा भाई प्रणव के अलावा दिलीप वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी का कद बढ़ने लगा. गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई तो बीजेपी ने कुशवाहा समाज के दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया.
क्या कहते हैं भाजपा नेता
भाजपा से ताल्लुक रखनेवाले यादव नेता दिनेश यादव का कहना है उनका समाज भाजपा के साथ है और गांडेय विधानसभा सीट पर खड़े दिलीप वर्मा को समर्थन दे रहा है. दिलीप वर्मा का कहना है कि भाजपा जात की नहीं जमात की राजनीति करती है. सभी वर्ग भाजपा के साथ हैं. रही बात कुशवाहा समाज की तो समाज हमेशा ही भाजपा के साथ है.
जनता सब जानती है : जेपी
इधर कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा का कहना है कि उनकी जाति को प्रभावित करने के लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है. लेकिन जनता सब जानती है.
ये भी पढ़ें-