रांचीः लोकतंत्र के महापर्व को लेकर हर कोई उत्साहित है. बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहा है. झारखंड के तीन सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग हो रही है. आम और खास हर कोई अपने घर से निकल रहा है और अपने कर्तव्य को निभा रहा है.
कोडरमा के धनवार स्थित बूंथ संख्या 114 में पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वोटिंग की. उन्होंने कोदाईबांध में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग करने के बाद उन्होंने कहा कि अबकी एनडीए के चार सौ पार सीट आएंगे. झारखंड की सभी सीटों पर जीत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का साथ मिल रहा है.
केंद्रीय मंत्री और कोडरमा सीट से एनडीए की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने वोटिंग की. वो वोटिंग करने अपने परिवार के साथ पहुंची थीं. मतदान करने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद करबियार पहुंची, जहां बूथ संख्या 196 में अपना वोट डाला.
इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सिंह ने भी वोटिंग की. वो अपने गांव बगोदर के खंभरा पहुंचे. वहां बूथ संख्या 404 में मत डाला. अपनी जीत के प्रति वो आश्वस्त दिखे.
हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने वोट डाला. वो अपनी पत्नी के साथ सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुपाद स्थित बूथ पर पहुंचे. वोट करने वालों की भीड़ देखकर वो काफी खुश हुए. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
गिरिडीह सांसद और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और लोगों के साथ रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और फिर वे गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए चले गए.
चतरा से एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वो अपने गांव पंचायत सचिवालय आरा पहुंचे. वहां मतदान केंद्र संख्या 313 पर जाकर वोटिंग की. इस मौके पर उन्होंने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी जीत निश्चित है, जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है.
राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वो अपने पैतृक गांव कारी के आबुकातू पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्याशी बदलें हैं, लोग भी बदलाव के लिए वोट करें. उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया.
कोडरमा विधायक और पूर्व मंत्री नीरा यादव ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने झरीतांड स्थित बूथ नंबर 239 पर पहुंचकर वोट डाला. लोगों से अपील की कि वो घर से बाहर निकलें और देशहित में अपने मत का प्रयोग करें.
लातेहार डीसी और एसपी ने डाला वोट, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देख हुए खुश