रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची जमीन घोटाले में रिमांड के पहले दिन दिल्ली मामले को लेकर पूछताछ की गई. वहीं, बड़गाई जमीन मामले भी पूर्व सीएम से पूछताछ की गई.
दोपहर बाद शुरू हुई पूछताछ: ईडी ने बड़गाईं जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले दिन पूछताछ की, ईडी के अधिकारी दिन के 2.40 बजे हेमंत सोरेन लेकर रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे. जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद तकरीबन सवा तीन बजे से एजेंसी के अधिकारियो ने पूछताछ शुरू की. शुरुआती पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली में बरामद 36 लाख कैश और वहां मिले दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की, वहीं बड़गाई जमीन से जुड़े पहलुओं पर भी पूछताछ की गई. हालांकि पूर्व सीएम ईडी के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. ईडी के अधिकारियों ने तकरीबन चार घंटे तक तक पूर्व सीएम से पूछताछ की. रविवार को भी रांची जोनल आफिस में रिमांड के दूसरे दिन की पूछताछ होगी.
जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज व बैंक ट्राजेक्शन पर भी सवाल: ईडी के अधिकारियों ने रांची जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सामने रख सीएम से पूछताछ की, उनसे सवाल पूछा गया कि अगर पूरी 8.50 एकड़ जमीन पर उनका कब्जा नहीं था, तो उन्होंने वहां ब्राउंड्री क्यों करायी. ईडी के समक्ष कई लोगों की गवाही में आए तथ्यों से भी जुड़े सवाल पूछे गए. वहीं सोहराई इवेंट्स, सोहराई भवन के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन के विषय में भी हेमंत सोरेन से सवाल पूछे गए.
ये भी पढ़ें:
पांच फरवरी को फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन शामिल होंगे, पीएमएलए कोर्ट ने दी मंजूरी
रिमांड पर ईडी दफ्तर लाए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में पूछताछ