नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. राजधानी में लोकसभा की 7 सीटों पर बीजेपी का कमल खिलता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अच्छे मार्जिन के साथ जीत रहे हैं. वहीं देश भर में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को कांटे की टक्कर दी है. इन्हीं रुझानों पर 'ETV भारत' ने जनता की राय जानने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट, मतगणना जारी
पुरुषोत्तम ने बताया कि उनको चुनावी रूझानों को देख कर अच्छा लग रहा है. लेकिन दिल्ली में 7 सीटें बीजेपी के पाले में जा रही है. एक-दो सीट इंडिया गंठबधन की आनी चाहिए थी. जब सुबह काउंटिंग शुरू हुई उस वक्त चांदनी चौक पर इंडिया गठबंधन को बढ़त आई थी. लेकिन धीरे धीरे सभी जगह बीजेपी के नेता ही जीतते दिख रहे हैं. पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक के रुझानों से वह संतुष्ट हैं. वह चाहते थे कि बीजेपी 400 सीट पार करे. लेकिन खुशी इस बात की है कि दिल्ली में सभी सीटों पर बीजेपी ही जीत रही है. कहा जा सकता है कि अन्य राज्यों से भी एनडीए के अच्छे रुझान आ रहे हैं.
दिनेश गुप्ता ने बताया कि रुझानों को देख कर लग रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की जीत निश्चित है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी ने बाजी मारी थी. वहीं कांग्रेस और आप के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने प्रचंड बहुमत पाकर 303 सीटों पर विजय प्राप्त हुई. जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें : मतगणना के शुरुआती दौर में ही भाजपा की बड़ी बढ़त को देख कन्हैया कुमार ने भांप ली हार, नहीं पहुंचे मतगणना केंद्र