रांची: 27 फरवरी को चंपई सोरेन की सरकार वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करने की तैयारी में लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने यह जानने की कोशिश की कि झारखंड के अलग अलग वर्गों के लोग कैसा बजट चाहते हैं. महिला, युवा, खिलाड़ी, डॉक्टर्स और राजनीतिक दलों के नेताओं से बजट को लेकर बात की गई.
बजट में आधी आबादी के लिए हो विशेष प्रावधान
राज्य सरकार के बजट में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान की उम्मीद जताते हुए ममता कुमारी कहती हैं कि सिर्फ ग्राम गाड़ी योजना नहीं बल्कि सभी तरह की योजना और सभी महिलाओं के लिए निशुल्क होना चाहिए. इसके साथ- साथ महिलाओं के लिए टीचर सहित कई रिक्तियों में 50% आरक्षण, हर विद्यालय में निशुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था का प्रावधान बजट में होना चाहिए.
सरकारी विद्यालयों में खेल की सुविधा बढ़ाने के लिए हो बजट
हरमू मैदान, रांची में हर दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस करने वाले युवा मासूम राजपूत कहते हैं कि राज्य सरकार के आने वाले बजट से सबको कुछ न कुछ उम्मीद जरूर है. युवा और खिलाड़ी होने के नाते उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार अपने बजट में खेल और खिलाड़ी के लिए विशेष प्रावधान करेगी. सरकारी विद्यालयों में मैदान और खेल किट्स की व्यवस्था करने का प्रावधान बजट में होगा, इसकी उम्मीद है. मासूम कहते हैं कि खेल के मैदान में सिर्फ खेल हो, मेला और अन्य आयोजन नहीं.
सीएचसी- पीएचसी में सुविधाएं बढ़ाने का बजट में हो प्रावधानः डॉ बिमलेश
झारखंड के बजट में स्वास्थ्य पर खास फोकस की उम्मीद जताते हुए झासा के संरक्षक और प्रख्यात चिकित्सक डॉ बिमलेश कुमार सिंह कहते हैं कि बजट में स्वास्थ्य को लेकर सरकार को बड़ा दिल दिखाना होगा और स्वास्थ्य सेवाओं को सीएचसी- पीएचसी तक पहुंचाना होगा. डॉ बिमलेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस वर्ष अपने बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और लैब जांच की व्यवस्था कराएगी ताकि बीमार जन को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े.
अपने वादों को पूरा करेगी सरकारः जेएमएम
आगामी बजट झारखंड के विकास की गति को तेजी देने वाला बजट होगा. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जिन वादों को जनता से कर महागठबंधन के दल सत्ता के आए थे, उसमें से कई पूरे हो गए हैं, बाकी जो बचा है उसे पूरा करने का प्रावधान इस बजट में होगा.
इस सरकार से राज्यहित की कोई उम्मीद नहीं- भाजपा
महागठबंधन की सरकार के अंतिम बजट से जहां आमलोगों के साथ साथ झामुमो को काफी उम्मीदें हैं तो दूसरी ओर भाजपा बजट को लेकर नाउम्मीद है. झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि चंपई सोरेन खुद कहते हैं कि उनकी सरकार हेमंत सोरेन पार्ट -2 है, ऐसे में उनकी बजट से क्या उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः
बजट सत्र के पहले दिन विधायक इरफान अंसारी ने लांघ दी मर्यादा, कह दी ये बात...
आज से पंचम झारखंड विधानसभा का अंतिम बजट सत्र, 2 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही