ETV Bharat / state

गर्मी में बिजली बिल से हैं परेशान? जानें किस टेंपरेचर पर AC चलाने से कर पाएंगे बचत - Tips To Save Electricity Bill

Electricity Saving Tips: भीषण गर्मी लोगों पर सितम बरसा रही है. चिलचिलाती धूप, लू और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में एसी का इस्तेमाल एक आम बात हो गई है लेकिन आप भी अपने एसी के बिल से परेशान हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर लीजिए, फिर आप भी बिजली बिल में बचत कर पाएंगे.

TIPS TO SAVE ELECTRICITY BILL
एसी कूलिंग टिप्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 10:31 AM IST

पटना: जून-जुलाई की गर्मी मई में ही देखने को मिल रही है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी, कूलर और पंखा चला रहे हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ कई लोगों ने एसी की खरीदारी करनी शुरू कर दी है, जिस कारण इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. वहीं ऐसी चलाकर अगर आप गर्मी से राहत पा रहे हैं तो आपको बिजली बिल ठंड के मौसम से दुगना चुकाना पड़ता है. इससे बचने के कई उपाय है.

कैसे होगी बिजली बिल में बचत: आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऐसी की हवा खाइए लेकिन किस टेंपरेचर पर ऐसी को चलाएं जिससे कि आपके जेब पर इसका असर न पड़े. एसी मैकेनिक संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में घर और दफ्तर में लोग एसी चला कर सुकून की सांस लेते हैं लेकिन जैसे ही बिजली बिल आता है तो लोगों का सुकून खत्म हो जाता है. वहीं एक खास टेंपरेचर पर अगर ऐसी चलाया जाए तो आपके बिजली बिल में बचत हो सकती है.

ऐसे आता है ज्यादा बिजली बिल: संजीव कुमार ने बताया कि जब आप धूप से घर में प्रवेश करते हैं तो आपको गर्मी का ज्यादा अनुभव होता है. उस समय आप ऐसी टेंपरेचर को 16 डिग्री 18 डिग्री पर कर देते हैं, ऐसे में कुछ देर बाद रूम पूरी तरह से ठंडा हो जाता है और आपको भी सुकून मिलता है. 16 से 18 डिग्री के बीच में अगर आप ऐसी को चलाते हैं तो आपकी बिजली का खपत ज्यादा होगा.

"कम से कम हर शख्स को 22 से 24 डिग्री पर ऐसी को चलना चाहिए. इससे ऐसी भी ठीक रहता है. साथ ही रूम का टेंपरेचर भी सही रहेगा और बिजली बिल की भी बचत होती है."-संजीव कुमार, एसी मैकेनिक

एसी का पावर कंजप्शन बढ़ाता है बिजली बिल: एक सामान्य तापमान में एसी को चलाना बेहद फायदेमंद होता है. ज्यादा देर एसी की हवा में रहने के बाद बाहर निकलने में परेशानी होती है. बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है और बिजली की खपत ज्यादा होती है. इसलिए हर शख्स को एक तापमान में ऐसी चलाना चाहिए. 24 डिग्री के तापमान पर एसी को सेट करके छोड़ देते हैं और लगातार इसको चलने देते हैं तो यह आपको बिजली बिल में राहत देगा. एसी के पावर कंजप्शन पर बिजली बिल निर्भर करता है.

पढ़ेंः आपके पेट की परिधि इससे अधिक है तो डायबिटीज का खतरा, रोजाना इन नियमों का करें पालन - Causes Of Diabetes

पटना: जून-जुलाई की गर्मी मई में ही देखने को मिल रही है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी, कूलर और पंखा चला रहे हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ कई लोगों ने एसी की खरीदारी करनी शुरू कर दी है, जिस कारण इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. वहीं ऐसी चलाकर अगर आप गर्मी से राहत पा रहे हैं तो आपको बिजली बिल ठंड के मौसम से दुगना चुकाना पड़ता है. इससे बचने के कई उपाय है.

कैसे होगी बिजली बिल में बचत: आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऐसी की हवा खाइए लेकिन किस टेंपरेचर पर ऐसी को चलाएं जिससे कि आपके जेब पर इसका असर न पड़े. एसी मैकेनिक संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में घर और दफ्तर में लोग एसी चला कर सुकून की सांस लेते हैं लेकिन जैसे ही बिजली बिल आता है तो लोगों का सुकून खत्म हो जाता है. वहीं एक खास टेंपरेचर पर अगर ऐसी चलाया जाए तो आपके बिजली बिल में बचत हो सकती है.

ऐसे आता है ज्यादा बिजली बिल: संजीव कुमार ने बताया कि जब आप धूप से घर में प्रवेश करते हैं तो आपको गर्मी का ज्यादा अनुभव होता है. उस समय आप ऐसी टेंपरेचर को 16 डिग्री 18 डिग्री पर कर देते हैं, ऐसे में कुछ देर बाद रूम पूरी तरह से ठंडा हो जाता है और आपको भी सुकून मिलता है. 16 से 18 डिग्री के बीच में अगर आप ऐसी को चलाते हैं तो आपकी बिजली का खपत ज्यादा होगा.

"कम से कम हर शख्स को 22 से 24 डिग्री पर ऐसी को चलना चाहिए. इससे ऐसी भी ठीक रहता है. साथ ही रूम का टेंपरेचर भी सही रहेगा और बिजली बिल की भी बचत होती है."-संजीव कुमार, एसी मैकेनिक

एसी का पावर कंजप्शन बढ़ाता है बिजली बिल: एक सामान्य तापमान में एसी को चलाना बेहद फायदेमंद होता है. ज्यादा देर एसी की हवा में रहने के बाद बाहर निकलने में परेशानी होती है. बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है और बिजली की खपत ज्यादा होती है. इसलिए हर शख्स को एक तापमान में ऐसी चलाना चाहिए. 24 डिग्री के तापमान पर एसी को सेट करके छोड़ देते हैं और लगातार इसको चलने देते हैं तो यह आपको बिजली बिल में राहत देगा. एसी के पावर कंजप्शन पर बिजली बिल निर्भर करता है.

पढ़ेंः आपके पेट की परिधि इससे अधिक है तो डायबिटीज का खतरा, रोजाना इन नियमों का करें पालन - Causes Of Diabetes

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.