ETV Bharat / state

करनाल के मॉल में बवाल, मूवी देखने आये परिवार पर बदमाशों का हमला, CCTV में कैद वारदात - knife attack in karnal mall

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 2:34 PM IST

knife Attack in Karnal Mall: हरियाणा के करनाल में मॉल में मूवी देखने आए परिवार पर तेज धार हथियार से हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ था. वारदात में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

knife Attack in Karnal Mall
knife Attack in Karnal Mall (Etv Bharat)
मॉल में बदमाशों का हमला (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा में सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. देर रात करनाल के सेक्टर 12 स्थित एक मॉल में बदमाशों ने घुसकर जमकर आतंक मचाया. मूवी देखने आए एक परिवार पर चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के लोग मॉल में मूवी देखने के लिए पहुंचा था. इस घटना के दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. वारदात से पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया.

CCTV में कैद हुई वारदात: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई और आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मूवी देखने आए दंपत्ति मूवी देख रहे थे. वह मूवी के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक पी रहे थे. लेकिन उस सॉफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाई गई थी. दंपत्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.

तेजधार हथियार से हमला: विक्की शर्मा ने यह सब करने से दंपत्ति को रोका. विवाद बढ़ गया और दंपत्ति को रोकना महंगा पड़ गया. विक्की शर्मा ने बताया कि दंपत्ति ने फोन करके बाहर से बदमाशों को बुला दिया. बदमाशों ने हमारे ऊपर तेजधार हथियार से हमला किया. लोहे की रॉड से भी हमला हुआ है. जिसमें मोती नगर निवासी ग्रीस को बुरी तरह से चाकू से चोट लग गई. जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

मॉल में घुसकर युवक पर हमला: विक्की शर्मा और अन्य लोगों ने माल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि इतने बड़े मॉल में सुरक्षा के लिए लिए गार्ड तो तैनात किए गए हैं. लेकिन किसी भी गार्ड में कोई दम नहीं है और न ही उन्होंने इस मामले को लेकर कोई कदम उठाया है. बदमाश मॉल के अंदर घुस भी गए और वारदात को अंजाम भी दे गए. लेकिन सुरक्षा गार्ड ऐसे ही देखते रहे. उन्होंने कोई भी बचाव के लिए कदम नहीं उठाया. उल्टा हमें ही भाग जाने के लिए बोल रहे थे.

पुलिस कर रही जांच: सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि मॉल के एक व्यक्ति को चाकू लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल को करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख रही है. सभी पहलुओं को देखने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुचलने के बाद बस चालक ने पति पत्नी को करीब 50 फीट तक घसीटा, सड़क हादसे में दोनों की मौत - Karnal road accident

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर - Major Road Accident in Haryana

मॉल में बदमाशों का हमला (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा में सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. देर रात करनाल के सेक्टर 12 स्थित एक मॉल में बदमाशों ने घुसकर जमकर आतंक मचाया. मूवी देखने आए एक परिवार पर चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के लोग मॉल में मूवी देखने के लिए पहुंचा था. इस घटना के दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. वारदात से पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया.

CCTV में कैद हुई वारदात: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई और आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मूवी देखने आए दंपत्ति मूवी देख रहे थे. वह मूवी के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक पी रहे थे. लेकिन उस सॉफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाई गई थी. दंपत्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.

तेजधार हथियार से हमला: विक्की शर्मा ने यह सब करने से दंपत्ति को रोका. विवाद बढ़ गया और दंपत्ति को रोकना महंगा पड़ गया. विक्की शर्मा ने बताया कि दंपत्ति ने फोन करके बाहर से बदमाशों को बुला दिया. बदमाशों ने हमारे ऊपर तेजधार हथियार से हमला किया. लोहे की रॉड से भी हमला हुआ है. जिसमें मोती नगर निवासी ग्रीस को बुरी तरह से चाकू से चोट लग गई. जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

मॉल में घुसकर युवक पर हमला: विक्की शर्मा और अन्य लोगों ने माल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि इतने बड़े मॉल में सुरक्षा के लिए लिए गार्ड तो तैनात किए गए हैं. लेकिन किसी भी गार्ड में कोई दम नहीं है और न ही उन्होंने इस मामले को लेकर कोई कदम उठाया है. बदमाश मॉल के अंदर घुस भी गए और वारदात को अंजाम भी दे गए. लेकिन सुरक्षा गार्ड ऐसे ही देखते रहे. उन्होंने कोई भी बचाव के लिए कदम नहीं उठाया. उल्टा हमें ही भाग जाने के लिए बोल रहे थे.

पुलिस कर रही जांच: सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि मॉल के एक व्यक्ति को चाकू लगने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल को करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख रही है. सभी पहलुओं को देखने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुचलने के बाद बस चालक ने पति पत्नी को करीब 50 फीट तक घसीटा, सड़क हादसे में दोनों की मौत - Karnal road accident

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर - Major Road Accident in Haryana

Last Updated : Sep 3, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.