ETV Bharat / state

दुर्गा पंडाल में दिनदहाड़े चाकूबाजी, पुजारी पर किया जानलेवा हमला - KNIFE ATTACK IN DHAMTARI

छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में मंगलवार को दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी की घटना हुई है. दो हमलावरों ने पंडा पर जानलेवा हमला किया है.

Knife attack in Dhamtari
दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 7:36 AM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. नवरात्र के दौरान मंगलवार को रामपुर वार्ड में दुर्गा पंडाल में दो हमलावरों ने चाकू से पूजा करने वाले पंडा पर जानलेवा हमला किया है. आसपास के लोगों ने पंडा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

दुर्गा पंडाल में पंडा पर जानलेवा हमला : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दो युवक बाइक में सवार होकर रामपुर वार्ड के दुर्गा पंडाल में पहुंचे. दोनों हमलावरों ने दुर्गा पंडाल के अंदर घुसकर धारदार हथियार से पंडा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पंडा अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन वह हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने पंडा को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल का उपचार किया गया. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

दुर्गा पंडाल में पुजारी पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

नवरात्र के पहले दिन यही युवक आए थे और वार्ड का माहौल खराब कर रहे थे. इन युवाओं को मना किया गया तो वाद विवाद करने लगे, फिर वहां से चले गए थे. लेकिन मंगलवार को मैं मंच के पास बैठा हुआ था. तभी पिर वही युवक आए और पंडा समेत अन्य लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. इस मामले में कोतवाली थाना धमतरी में शिकायत की गई है. : शुभम यादव, घायल पंडा

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी : आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी फौरन कोतवाली थाना धमतरी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाया. पुलिस ने हमला करने वाले दोनों हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी में हमला करने वाले आरोपियों के फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों को तलाश रही है.

रामपुर वार्ड में चाकूबाजी की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. : राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना

धमतरी में पिछले कुछ महीनों में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले माह 28 सितंबर को धमतरी में एक शराबी ने व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. उससे पहले एक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम छाती सेंचूवा से सामने आई, जहां कुछ युवकों ने मामूली विवाद के बाद दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस लगातार आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में आपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे, जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह
अबूझमाड़ मुठभेड़: 'प्रमुख महिला नक्सली ने अपनी आखिरी बैठक में किया था सड़क निर्माण का विरोध'
बेमेतरा मजगांव राम मंदिर भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. नवरात्र के दौरान मंगलवार को रामपुर वार्ड में दुर्गा पंडाल में दो हमलावरों ने चाकू से पूजा करने वाले पंडा पर जानलेवा हमला किया है. आसपास के लोगों ने पंडा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

दुर्गा पंडाल में पंडा पर जानलेवा हमला : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दो युवक बाइक में सवार होकर रामपुर वार्ड के दुर्गा पंडाल में पहुंचे. दोनों हमलावरों ने दुर्गा पंडाल के अंदर घुसकर धारदार हथियार से पंडा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पंडा अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन वह हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने पंडा को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल का उपचार किया गया. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

दुर्गा पंडाल में पुजारी पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

नवरात्र के पहले दिन यही युवक आए थे और वार्ड का माहौल खराब कर रहे थे. इन युवाओं को मना किया गया तो वाद विवाद करने लगे, फिर वहां से चले गए थे. लेकिन मंगलवार को मैं मंच के पास बैठा हुआ था. तभी पिर वही युवक आए और पंडा समेत अन्य लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. इस मामले में कोतवाली थाना धमतरी में शिकायत की गई है. : शुभम यादव, घायल पंडा

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी : आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी फौरन कोतवाली थाना धमतरी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाया. पुलिस ने हमला करने वाले दोनों हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी में हमला करने वाले आरोपियों के फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों को तलाश रही है.

रामपुर वार्ड में चाकूबाजी की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. : राजेश मरई, टीआई, कोतवाली थाना

धमतरी में पिछले कुछ महीनों में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले माह 28 सितंबर को धमतरी में एक शराबी ने व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. उससे पहले एक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम छाती सेंचूवा से सामने आई, जहां कुछ युवकों ने मामूली विवाद के बाद दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस लगातार आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में आपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे, जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह
अबूझमाड़ मुठभेड़: 'प्रमुख महिला नक्सली ने अपनी आखिरी बैठक में किया था सड़क निर्माण का विरोध'
बेमेतरा मजगांव राम मंदिर भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
Last Updated : Oct 9, 2024, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.