नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में ईद का मेला देखने गए 19 साल के लड़के को लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया. लड़के को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रहीं है. घायल लड़के की पहचान फैजान के तौर पर हुई है. वह सीलमपुर का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क में लगे मेले में फैजान झूला झूलने गया था, इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया, उसका गला दबा कर मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की, फैजान ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस कहना है कि न्यू उस्मानपुर इलाके में रविवार रात एक लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल लड़के को जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.
लूटपाट का विरोध करने पर चाकू बाजी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि पुलिस में बदमाशों का खौफ खत्म हो गया है, क्षेत्र में लूटपाट हत्या स्नैचिंग आम बात हो गई है, पुलिस अपराधों को नियंत्रित करने में नाकामयाब साबित हो रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम