ETV Bharat / state

राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजाना, सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए - KISAN SAMMELAN AJMER

सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के तहत 702 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर.

Kisan Sammelan Ajmer
राज्य के किसानों को सीएम की बड़ी सौगात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 4:54 PM IST

अजमेर : राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने के दूसरे दिन शुक्रवार को अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि जारी की. इनमें किसान सम्मान निधि योजना के तहत 702 करोड़ से अधिक की राशि सीधे राज्य के 74 लाख किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक दिए गए.

दरअसल, भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर संभागों व जिलों में 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी. साथ ही राज्य के 74 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त के रूप में 702 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई.

सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - चिकित्सा मंत्री ने बांधे मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल, बोले- भजनलाल जैसा कोई नहीं... - KHIMSAR ON CM

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगल पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण विकास मिशन, 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन की लड़की और 200 नए बल्क मिल्क कुलर्स मुहैया कराए. इसके अलावा सम्मेलन में सीएम ने प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ की सहायता राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की. साथ ही 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपए, 17 हजार किसानों को कृषि यंत्र, जैविक खाद, सोलर पंप के लिए 74 करोड़ की राशि भी डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की.

आगे सीएम ने कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ का प्रोत्साहन राशि मुहैया कराया. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए. सीएम ने किसान सम्मेलन में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत सोलर पंपों के लिए अनुदान व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम निर्माण के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. इसके साथ ही सीएम ने सीकर के किसानों के पंजीकरण और सीमाज्ञान के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया.

किसानों के लिए भजनलाल सरकार ने खोला खजाना (ETV BHARAT AJMER)

सीएम ने किया किसानों से संवाद : सीएम भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर, बूंदी, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और सीकर के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने किसानों से योजना के तहत मिले लाभ के बारे में जानकारी ली.

सीएम भजनलाल ने कही ये बात : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों का दर्द किसान ही समझ सकता है. मैं किसान परिवार से हूं और किसानों के संघर्ष को नजदीक से देखा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में किसानों से जो वादे किए गए थे, वो पूरे किए जा रहे हैं. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दूसरी किस्त सीधे उनके खाते में डाली जा रही है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को राहत दी गई है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं - CM BHAJANLAL ON JOB APPOINTMENT

उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान उन्नत होगा तो देश और प्रदेश उन्नत होगा. पिछली गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि किसानों की फसलों का बीमा पिछली सरकार ने किया और अब हमारी सरकार ने किया. दोनों में कितना फर्क है, इसे आप ने देखा है. पिछली सरकार ने बीच के अंतर की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था. राइजिंग राजस्थान में भी कृषि क्षेत्र में 58 करोड़ के ढाई हजार एमओयू हुए हैं.

कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. राजस्थान भी इसमें अपना बड़ा योगदान देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के वक्त संकल्प पत्र में जो भी वादे किए गए थे, उनमें से अधिकांश वादे पूरे होने की ओर है. प्रदेश में इतने बड़े काम हो गए हैं कि किसी ने सोचे भी नहीं था. पहले ही वर्ष में ऐतिहासिक बजट दिया और बजट घोषणाओं को जमीन पर उतरने का भी काम कर दिया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि महिला, किसान, मजदूर, गरीब, असहाय के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहला बजट तो ऐतिहासिक था, लेकिन अब दूसरा बजट भी आने वाला है और वो भी कम नहीं होगा. प्रदेश की जनता को दूसरे बजट में भी बहुत कुछ मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की छवि बदल रही है और राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनने जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछला बजट लोगों की उम्मीद से भी बेहतर रहा. वहीं, आने वाले बजट में सभी की अपेक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा. हर क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही दूसरा बजट प्रदेश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने वाला होगा.

अधिकारी अंतिम छोर तक पहुंचाए योजना का लाभ : इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसान नई तकनीकी अपनाएं, लेकिन अपनी परंपराओं को न भूले. किसानों का बजट 5 गुना हुआ है. अधिकारी योजनाओं को धरातल तक उतारे और अंतिम पंक्ति में बैठे किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

अजमेर : राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने के दूसरे दिन शुक्रवार को अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि जारी की. इनमें किसान सम्मान निधि योजना के तहत 702 करोड़ से अधिक की राशि सीधे राज्य के 74 लाख किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक दिए गए.

दरअसल, भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर संभागों व जिलों में 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी. साथ ही राज्य के 74 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त के रूप में 702 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई.

सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - चिकित्सा मंत्री ने बांधे मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल, बोले- भजनलाल जैसा कोई नहीं... - KHIMSAR ON CM

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगल पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण विकास मिशन, 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन की लड़की और 200 नए बल्क मिल्क कुलर्स मुहैया कराए. इसके अलावा सम्मेलन में सीएम ने प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ की सहायता राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की. साथ ही 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपए, 17 हजार किसानों को कृषि यंत्र, जैविक खाद, सोलर पंप के लिए 74 करोड़ की राशि भी डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की.

आगे सीएम ने कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ का प्रोत्साहन राशि मुहैया कराया. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए. सीएम ने किसान सम्मेलन में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत सोलर पंपों के लिए अनुदान व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम निर्माण के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. इसके साथ ही सीएम ने सीकर के किसानों के पंजीकरण और सीमाज्ञान के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया.

किसानों के लिए भजनलाल सरकार ने खोला खजाना (ETV BHARAT AJMER)

सीएम ने किया किसानों से संवाद : सीएम भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर, बूंदी, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और सीकर के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने किसानों से योजना के तहत मिले लाभ के बारे में जानकारी ली.

सीएम भजनलाल ने कही ये बात : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों का दर्द किसान ही समझ सकता है. मैं किसान परिवार से हूं और किसानों के संघर्ष को नजदीक से देखा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में किसानों से जो वादे किए गए थे, वो पूरे किए जा रहे हैं. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दूसरी किस्त सीधे उनके खाते में डाली जा रही है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को राहत दी गई है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का 1 साल : सीएम बोले- भर्तियां भ्रष्टाचार से मुक्त हो रही हैं, नौकरी की खुशी समझता हूं - CM BHAJANLAL ON JOB APPOINTMENT

उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान उन्नत होगा तो देश और प्रदेश उन्नत होगा. पिछली गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि किसानों की फसलों का बीमा पिछली सरकार ने किया और अब हमारी सरकार ने किया. दोनों में कितना फर्क है, इसे आप ने देखा है. पिछली सरकार ने बीच के अंतर की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था. राइजिंग राजस्थान में भी कृषि क्षेत्र में 58 करोड़ के ढाई हजार एमओयू हुए हैं.

कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. राजस्थान भी इसमें अपना बड़ा योगदान देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के वक्त संकल्प पत्र में जो भी वादे किए गए थे, उनमें से अधिकांश वादे पूरे होने की ओर है. प्रदेश में इतने बड़े काम हो गए हैं कि किसी ने सोचे भी नहीं था. पहले ही वर्ष में ऐतिहासिक बजट दिया और बजट घोषणाओं को जमीन पर उतरने का भी काम कर दिया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि महिला, किसान, मजदूर, गरीब, असहाय के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहला बजट तो ऐतिहासिक था, लेकिन अब दूसरा बजट भी आने वाला है और वो भी कम नहीं होगा. प्रदेश की जनता को दूसरे बजट में भी बहुत कुछ मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की छवि बदल रही है और राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनने जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछला बजट लोगों की उम्मीद से भी बेहतर रहा. वहीं, आने वाले बजट में सभी की अपेक्षाओं का ध्यान रखा जाएगा. हर क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही दूसरा बजट प्रदेश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने वाला होगा.

अधिकारी अंतिम छोर तक पहुंचाए योजना का लाभ : इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसान नई तकनीकी अपनाएं, लेकिन अपनी परंपराओं को न भूले. किसानों का बजट 5 गुना हुआ है. अधिकारी योजनाओं को धरातल तक उतारे और अंतिम पंक्ति में बैठे किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

Last Updated : Dec 13, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.