सिरोही. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर लगातार कयासों का दौर चला. मंत्री खुद भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसको लेकर संकेत दिए, लेकिन अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. दरअसल, सिरोही के माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञान सरोवर में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज राजनीति सेवा नहीं, बल्कि उद्योग बन गया है.
मंत्री मीणा ने कहा कि भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि जैसे ही वो कोई फाइल उठाते हैं, उन्हें उसमें घोटाला नजर आता है. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में कुछ ऐसे भी अधिकारी थे, जो लंबे समय से अपने पद पर बने थे. उन्हें हटाया तो खूब चोर मचा. साथ ही उन्होंने सभी राजनेताओं से अध्यात्म का पाठ पढ़ाने की अपील की. इस बीच सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने सरे मंच से यह स्वीकार किया वो राज्य के कृषि मंत्री हैं और प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विकास और किसानों के उत्थान की दिशा में आगे बहुत से काम करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें - एक-दो दिन में किरोड़ी मीणा लेंगे उचित निर्णय, वो जो कहते हैं वो करते हैं : विधायक राजेंद्र मीणा - KIRODI LAL MEENA CONTROVERSY
ऐसे में उनके इस बयान के बाद अब इस्तीफे के सवाल पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया है. हालांकि, इस बयान के कुछ घंटे पहले उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली थी.