ETV Bharat / state

रांची में ड्रग्स सप्लायर नेटवर्क का किंगपिन गिरफ्तार, बिहार से जुड़ा है ड्रग्स का कारोबार - Drugs supplier arrested

रांची पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर नेटवर्क के किंगपिन को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के ड्रग्स का कारोबार बिहार से जुड़ा हुआ है.

Drugs supplier arrested
Drugs supplier arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 7:47 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सभी प्रमुख ड्रग्स पैडलर्स को ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स की सप्लाई करने वाले किंगपिन को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर के पास से पुलिस ने 26 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

सासाराम से लेकर आया था ड्रग्स

राजधानी रांची में नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस के द्वारा ड्रग्स सप्लायर गैंग के सरगना पिन्टू साह को सुखदेव नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे कार्रवाई में यह अब तक का सबसे बड़ा कैच है.

बिहार के रोहतास का रहने वाला पिंटू साव रांची में ड्रग्स का कारोबार चला रहा था. एसएसपी ने बताया कि पिंटू के द्वारा ही राजधानी में सक्रिय ड्रग्स पैडलर्स को ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाया जा रहा था. पिंटू की जानकारी रांची पुलिस को मिली थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. इसी बीच यह सूचना मिली कि पिंटू खुद ही ब्राउन शुगर की डिलिवरी देने के लिए रांची आया हुआ है. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से सुखदेव नगर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

खुद का तैयार कर रखा था नेटवर्क

रांची एसएसपी ने बताया कि पिंटू साव के द्वारा ड्रग्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया गया था. रांची में पिंटू बड़े पैमाने पर ड्रग्स कारोबार कर रहा था. वह अपने चिन्हित ड्रग्स पेडलर्स को ही ब्राउन शुगर की सप्लाई किया करता था. हाल के दिनों में राजू देहाती जैसे उसके प्रमुख ड्रग्स पैडलर्स पुलिस के द्वारा दबोच लिए गए थे. जिसके बाद वह खुद ही ड्रग्स की सप्लाई के लिए रांची पहुंच गया.

केक के रूप में लाया था ब्राउन शुगर

रांची एसएसपी ने बताया कि पिंटू के द्वारा इस बार ब्राउन शुगर को केक के आकार में ढाल कर लाया गया था, ताकि पुलिस की पकड़ ना आ सके. क्योंकि पिंटू की तलाश रांची पुलिस को काफी दिनों से थी. इसलिए जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक केक नुमा पदार्थ निकला, जो ब्राउन शुगर था.

ताबड़तोड़ कार्रवाई

नशे के कारोबारी के खिलाफ रांची पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पिछले 68 दिनों में रांची पुलिस के द्वारा लगभग 105 ड्रग्स पैडलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. रांची एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हर ड्रग्स कारोबारी पर पुलिस नजर रखे हुए हैं. जैसे ही वह राजधानी में घुसने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें दबोच लिया जा रहा है, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ रांची से नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Drug smuggling in Ranchi

हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के आरोपी भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल, छापेमारी में सात अपराधी गिरफ्तार - 7 criminals arrested in Ranchi

रांची: राजधानी रांची के सभी प्रमुख ड्रग्स पैडलर्स को ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स की सप्लाई करने वाले किंगपिन को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर के पास से पुलिस ने 26 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

सासाराम से लेकर आया था ड्रग्स

राजधानी रांची में नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाने के लिए रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस के द्वारा ड्रग्स सप्लायर गैंग के सरगना पिन्टू साह को सुखदेव नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे कार्रवाई में यह अब तक का सबसे बड़ा कैच है.

बिहार के रोहतास का रहने वाला पिंटू साव रांची में ड्रग्स का कारोबार चला रहा था. एसएसपी ने बताया कि पिंटू के द्वारा ही राजधानी में सक्रिय ड्रग्स पैडलर्स को ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाया जा रहा था. पिंटू की जानकारी रांची पुलिस को मिली थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. इसी बीच यह सूचना मिली कि पिंटू खुद ही ब्राउन शुगर की डिलिवरी देने के लिए रांची आया हुआ है. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से सुखदेव नगर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

खुद का तैयार कर रखा था नेटवर्क

रांची एसएसपी ने बताया कि पिंटू साव के द्वारा ड्रग्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया गया था. रांची में पिंटू बड़े पैमाने पर ड्रग्स कारोबार कर रहा था. वह अपने चिन्हित ड्रग्स पेडलर्स को ही ब्राउन शुगर की सप्लाई किया करता था. हाल के दिनों में राजू देहाती जैसे उसके प्रमुख ड्रग्स पैडलर्स पुलिस के द्वारा दबोच लिए गए थे. जिसके बाद वह खुद ही ड्रग्स की सप्लाई के लिए रांची पहुंच गया.

केक के रूप में लाया था ब्राउन शुगर

रांची एसएसपी ने बताया कि पिंटू के द्वारा इस बार ब्राउन शुगर को केक के आकार में ढाल कर लाया गया था, ताकि पुलिस की पकड़ ना आ सके. क्योंकि पिंटू की तलाश रांची पुलिस को काफी दिनों से थी. इसलिए जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक केक नुमा पदार्थ निकला, जो ब्राउन शुगर था.

ताबड़तोड़ कार्रवाई

नशे के कारोबारी के खिलाफ रांची पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पिछले 68 दिनों में रांची पुलिस के द्वारा लगभग 105 ड्रग्स पैडलर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. रांची एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हर ड्रग्स कारोबारी पर पुलिस नजर रखे हुए हैं. जैसे ही वह राजधानी में घुसने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें दबोच लिया जा रहा है, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ रांची से नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Drug smuggling in Ranchi

हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के आरोपी भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल, छापेमारी में सात अपराधी गिरफ्तार - 7 criminals arrested in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.