ETV Bharat / state

OMG! इंसान तो इंसान अन्य सांपों के लिए भी 'काल' है ये किंग Cobra, घर से किया गया रेस्क्यू - KING COBRA AND RUSSELL VIPER

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व जंगल से सटे रिहायशी इलाको में रसेल वाइपर और विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू हुआ है. इन्हें देख आप भी सिहर उठेंगे.

King Cobra and Russell Viper
विशालकाय किंग कोबरा और रसेल वाइपर का रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2024, 2:48 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा का वाल्मीकिनगर नागलोक बन गया है. आए दिन यहां अजगर समेत जहरीले सांप निकल रहे हैं. एक दिन में रसेल वाइपर और किंग कोबरा का रिहायशी इलाके में निकलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ये दो ऐसे जहरीले सांप हैं, जिनका एंटीवेनम उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यदि ये सांप डंस ले तो इंसान पानी भी नहीं मांग सकता. ये किंग कोबरा तो इतना भयानक है कि इंसान तो इंसान ये दूसरे सांपों के लिए भी खतरनाक नजर आ रहा है.

घर में घुसा विशालकाय किंग कोबरा: दरअसल ऐसे में सांप ठंड के दिनों में गर्म जगह की तलाश में रहते हैं. लिहाजा अजगर समेत विषैले सांप रिहायशी क्षेत्र के घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. मामला लक्ष्मीपुर गांव का है, जहां बुधवार को अब्दुल मियां के घर में एक विशालकाय किंग कोबरा घुस गया. रात के अंधेरे में घर के सदस्यों की नजर विशालकाय सांप पर पड़ी तो दंग रह गए. सभी ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुन ग्रामीण जमा हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

King Cobra
बगहा में कोबरा (ETV Bharat)

किंग कोबरा के काटने से इतने देर में हो जाती मौत: नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि, ''किंग कोबरा अमूमन 14 से 19 फीट तक का हो सकता है. यह इतना जहरीला होता है कि काटने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो जाती है. यह सांप एक बार में 420 मिली ग्राम तक जहर छोड़ सकता है. इतना ही नहीं यह इंसान को तो डंसता ही है, दूसरे अन्य सांपों को भी निगल जाता है. इसका रेस्क्यू करना काफी मुश्किल होता है.''

King Cobra
विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू (ETV Bharat)

"रेस्क्यू के लिए यदि जुगाड़ तकनीक या सही इक्विपमेंट नहीं हो तो किंग कोबरा फुर्ती से हमला कर सकता है. साथ ही बिना सही इक्विपमेंट के रेस्क्यू करने पर किंग कोबरा की जान पर आफत बन आती है. क्योंकि सहजता से रेस्क्यू नहीं करने पर उसके रीढ़ की हड्डी टूट जाती है और यह तीन से चार दिनों के भीतर मर जाता है." - अभिषेक, प्रोजेक्ट मैनेजर, नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी

रसेल वाइपर का हुआ रेस्क्यू: बुधवार को वाल्मीकिनगर से सटे हवाई अड्डा के पास विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि यह सांप स्कूल में घुसने की फिराक में था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने सांप की पहचान कर इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया.

Russell Viper
बगहा में रसेल वाइपर (ETV Bharat)

रसेल वाइपर के काटने से ऐसे होती है मौत: वन्य जीवों के विशेषज्ञों के मुताबिक रसेल वाइपर के काटने से शीघ्र मौत नहीं होती है. जैसे-जैसे उसका जहर शरीर में फैलता जाता है, वैसे ही इंसान के शरीर के विभिन्न अंग प्रभावित होते जाते हैं और अंत में उसकी मौत हो जाती है. इसका इलाज स्थानीय अस्पतालों में संभव नहीं है क्योंकि इसका एंटीवेनम उपलब्ध नहीं है. वाल्मीकिनगर में इस सांप के द्वारा काटी गई दो महिलाओं का इलाज झारखंड और कोलकाता में चल रहा है. लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें

सांप के तो पंख नहीं होते, फिर 'तक्षक' नाग हवा में कैसे उड़ लेते हैं? एक्सपर्ट से जानिए - Takshak Snake

यहां 'शिकारी' खुद शिकार हो गया, बगहा में सड़क किनारे छिपकर बैठा था अजगर, थरथर कांपने लगे लोग - Python In Bagaha

एक हाथ को मगरमच्छ ने जकड़ा, तो दूसरे हाथ से उसकी आंख पर किया वार, जानिए कैसे बची जान - BAGAHA CROCODILE ATTACK

बगहा: बिहार के बगहा का वाल्मीकिनगर नागलोक बन गया है. आए दिन यहां अजगर समेत जहरीले सांप निकल रहे हैं. एक दिन में रसेल वाइपर और किंग कोबरा का रिहायशी इलाके में निकलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ये दो ऐसे जहरीले सांप हैं, जिनका एंटीवेनम उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यदि ये सांप डंस ले तो इंसान पानी भी नहीं मांग सकता. ये किंग कोबरा तो इतना भयानक है कि इंसान तो इंसान ये दूसरे सांपों के लिए भी खतरनाक नजर आ रहा है.

घर में घुसा विशालकाय किंग कोबरा: दरअसल ऐसे में सांप ठंड के दिनों में गर्म जगह की तलाश में रहते हैं. लिहाजा अजगर समेत विषैले सांप रिहायशी क्षेत्र के घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. मामला लक्ष्मीपुर गांव का है, जहां बुधवार को अब्दुल मियां के घर में एक विशालकाय किंग कोबरा घुस गया. रात के अंधेरे में घर के सदस्यों की नजर विशालकाय सांप पर पड़ी तो दंग रह गए. सभी ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुन ग्रामीण जमा हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

King Cobra
बगहा में कोबरा (ETV Bharat)

किंग कोबरा के काटने से इतने देर में हो जाती मौत: नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि, ''किंग कोबरा अमूमन 14 से 19 फीट तक का हो सकता है. यह इतना जहरीला होता है कि काटने के आधे घंटे के भीतर इंसान की मौत हो जाती है. यह सांप एक बार में 420 मिली ग्राम तक जहर छोड़ सकता है. इतना ही नहीं यह इंसान को तो डंसता ही है, दूसरे अन्य सांपों को भी निगल जाता है. इसका रेस्क्यू करना काफी मुश्किल होता है.''

King Cobra
विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू (ETV Bharat)

"रेस्क्यू के लिए यदि जुगाड़ तकनीक या सही इक्विपमेंट नहीं हो तो किंग कोबरा फुर्ती से हमला कर सकता है. साथ ही बिना सही इक्विपमेंट के रेस्क्यू करने पर किंग कोबरा की जान पर आफत बन आती है. क्योंकि सहजता से रेस्क्यू नहीं करने पर उसके रीढ़ की हड्डी टूट जाती है और यह तीन से चार दिनों के भीतर मर जाता है." - अभिषेक, प्रोजेक्ट मैनेजर, नेचर एनवायरनमेंट वाइल्ड लाइफ सोसायटी

रसेल वाइपर का हुआ रेस्क्यू: बुधवार को वाल्मीकिनगर से सटे हवाई अड्डा के पास विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि यह सांप स्कूल में घुसने की फिराक में था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने सांप की पहचान कर इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया.

Russell Viper
बगहा में रसेल वाइपर (ETV Bharat)

रसेल वाइपर के काटने से ऐसे होती है मौत: वन्य जीवों के विशेषज्ञों के मुताबिक रसेल वाइपर के काटने से शीघ्र मौत नहीं होती है. जैसे-जैसे उसका जहर शरीर में फैलता जाता है, वैसे ही इंसान के शरीर के विभिन्न अंग प्रभावित होते जाते हैं और अंत में उसकी मौत हो जाती है. इसका इलाज स्थानीय अस्पतालों में संभव नहीं है क्योंकि इसका एंटीवेनम उपलब्ध नहीं है. वाल्मीकिनगर में इस सांप के द्वारा काटी गई दो महिलाओं का इलाज झारखंड और कोलकाता में चल रहा है. लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें

सांप के तो पंख नहीं होते, फिर 'तक्षक' नाग हवा में कैसे उड़ लेते हैं? एक्सपर्ट से जानिए - Takshak Snake

यहां 'शिकारी' खुद शिकार हो गया, बगहा में सड़क किनारे छिपकर बैठा था अजगर, थरथर कांपने लगे लोग - Python In Bagaha

एक हाथ को मगरमच्छ ने जकड़ा, तो दूसरे हाथ से उसकी आंख पर किया वार, जानिए कैसे बची जान - BAGAHA CROCODILE ATTACK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.