मथुरा: 11 फरवरी हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की हत्या मामले में मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि मुनीम के हत्या में शामिल सुनील नाम का बदमाश अपने साथियों का इंतजार कर रहा है, इसी सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश सुनील को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी
आपको बता दें कि 11 फरवारी को जनपद मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के हयातपुर रोड पर नगला पोला गांव के समीप घर जा रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम प्रेम शंकर सारस्वत (50) की मोटरसाइकिल बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.
बदमाश अपने साथियों का कर रहा था इंतजार
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि थाना जमुना पार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सुनील नाम का बदमाश है, जो बलदेव रोड पर रावल गांव के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसे देखकर बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुनील के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज
वहीं, उपचार के बाद बदमाश ने पूछताछ ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की जो हत्या हुई थी है उसमें वह सम्मिलित था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सुनील के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मौके से बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल बदमाश से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है और जिसके दबिश के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. पुलिस ने आगे बताया कि जल्द ही सभी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.