लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम घर में रखी लोडेड राइफल बच्चों के खेल-खेल में चल गई. इससे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना अंतर्गत प्रेम नगर मोहल्ले में रहने वाले बलवीर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर पंजाब में तैनात हैं. उनका परिवार लखनऊ में रह रहा है. बालवीर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा शिवा था. कुछ दिन पहले बलवीर सिंह के साले संजय अपने बेटे दिव्य को लेकर उनके घर आए थे. संजय सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है, इसलिए साथ में अपनी राइफल लेकर आया था.
यह भी पढ़े-प्रयागराज में जमीनी रंजिश में अपना दल एस नेता की गोली मारकर हत्या - Apna Dal S leader shot dead
रविवार शाम बच्चे घर पर अकेले थे, राइफल कमरे में रखी थी. दोनों बच्चे राइफल को लेकर खींचतान करने लगे, तभी अचानक गोली चल गई. गोली शिवा के पेट में जा लगी. गोली लगते ही शिवा जमीन पर गिर गया, तभी घर पर मौजूद शिवा की बहन कमरे में पहुंची. आस पड़ोस के लोगों की मदद से घायल बच्चे को लोकबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने शिव को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सूचना पाकर एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. ममेरे भाई दिव्य ने बताया, कि राइफल कमरे में रखी थी. शिवा राइफल से खेलने लगा तभी अचानक राइफल से गोली चल गई और वह घायल हो गया. मृतक शिवा कक्षा 7 का छात्र था. पास के ही निजी स्कूलों में वह पढ़ाई करता था.
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर प्रद्युम्न ने बताया, कि कृष्णा नगर इलाके के पूरन नगर में रहने वाले बलवीर जो, कि मौजूदा समय में बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात हैं. घर पर रखी राइफल से अचानक गोली चल जाने के कारण उनके बेटे शिवा को गोली लग गई. जिनकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़े-कानपुर में दिनदहाड़े हत्या; स्टैंड पर कब्जे को लेकर मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद - murder in kanpur