अमरोहा : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के मंडी धनौरा में सपा के परिचय सम्मेलन में मंगलवार को खूब हंगामा हुआ. मंच पर बैठे सांसद दानिश अली इसे देखते रह गए. एक नेता ने बैठक के दौरान सांसद के क्षेत्र से गायब रहने का मुद्दा उठा दिया था. इसके बाद बहस हो गई. इस बात पर मामला बढ़ गया और मारपीट व लात घूंसे चलने लगे. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मंगलवार को नगर के एक बारातघर में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का परिचय कराने के लिए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन बुलाया गया था. सम्मेलन में सपा के जिला स्तरीय नेताओं के अलावा दानिश अली भी मौजूद थे. सम्मेलन शुरू होने पर जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका परिचय कराना शुरू किया. इसके बाद पार्टी नेताओं को संबोधन के लिए बुलाया गया. राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य व सपा नेता डॉ. मोहम्मद इस्माइल सैफी ने दानिश अली से पांच साल तक क्षेत्र में नहीं आने व किसी भी सपा कार्यकर्ता से नहीं मिलने की बात रखी. इसके अलावा मंच पर मौजूद बछरायूं के पूर्व सपा नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी ने भी दानिश अली के पांच साल तक क्षेत्र में नहीं आने की शिकायत की. खन्ना चौधरी का आरोप था कि उनके शिकायत करते ही जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव व एक अज्ञात युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि सपाइयों ने पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ मंच पर ही मारपीट की गई और धक्का दिया गया. खन्ना चौधरी ने जिलाध्यक्ष व एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर थाने में दी है.
जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव का कहना है कि खन्ना चौधरी के पास अब सपा में कोई पद नहीं हैं. जबरन मंच पर पहुंचकर माइक छीनते हुए दानिश अली और सपा के खिलाफ बोले. जिसका विरोध किया गया. खन्ना चौधरी द्वारा ही अभद्रता करते हुए सम्मेलन में माहौल खराब किया गया उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है. इस मामले में बछड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अलका चौधरी ने बताया कि सपा जिला अध्यक्ष मस्तराम और सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष खन्ना चौधरी की तरफ से तहरीर मिली है.जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा के परिचय सम्मेलन में मारपीट वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कामयाबी की राह में अखिलेश यादव के सामने होंगी यह चुनौतियां
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया कल्याणकारी नीतियों का बस्ता गायब करने का आरोप