कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में नशा खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसका शिकार अब आम लोगों को बनाया जा रहा है. असम से कैमूर जाते समय मजदूर को नशाखुरानी गिरोह के लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर मजदूर को बेहोश कर दिया. बैग से 10 हजार रुपए मोबाइल और समान को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसे ट्रेन से उतारकर अस्पताल भेजा है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मजदूर को बेहोश किया: कैमूर जिला के भभुआ वार्ड नं 10 निवासी शेख मोहम्मद रमजान का 55 वर्षीय पुत्र शेख मोहम्मद इलियाश असम से कैमूर अपने घर आ रहा था. ट्रेन में नशीले पदार्थ खिलाकर नशा खुरानी गिरोह के लोगों ने इसे बेहोश कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने रेल मंत्रालय से दोषियों को चिह्नित कर कार्यवाई का की मांग की है.
24 घंटे के बाद घर पहुंचा: वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे पीड़ित के भाई मोहम्मद शहादत ने बताया भाई शेख मोहम्मद इलियाश असम में मजदूरी करते हैं. कल असम से भगत की कोठी एक्सप्रेस से घर आने के लिए दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में नशा खुरानी गिरोह ने कटिहार और नवगछिया के आसपास नशीला पदार्थ खिलाकर इनको बेहोश कर दिया. वह किसी तरह 24 घंटे के बाद अपने घर भभुआ पहुंचे.
रेल मंत्रालय से की कार्रवाई करने की मांग: वहीं पीड़ित के भाई ने "रेल मंत्रालय से अपील करते हुए मांग की है कि कटिहार और बरौनी के बीच ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह सक्रिय हैं. पैसा कमाकर आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. मजदूर और आम लोगों को शिकार बनाकर रुपये लूटने के बाद लोगों को उसी हालात में छोड़ देते हैं." रेलले विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. हमारी मांग है कि रेल मंत्रालय नशा खुरानी गिरोह पर सख्ती बरते और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें
Muzaffarpur News: दादा की मौत की खबर सुनकर कोलकाता से चला पोता, नशा खुरानी गिरोह का हुआ शिकार
सिवान में नशाखुरानी गिरोह ने यूपी के पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, मोबाइल और कैश उड़ाए