खूंटीः जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के गुटुहातू मोड़ के पास छापेमारी कर पीएलएफआई नक्सली सिरिल गुड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार नक्सली के पास से गोली और पर्चा मिला है.
इस संबंध में बताया गया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद पीएलएफआई नक्सली विशाल कोंगाड़ी उर्फ नेपाली ग्रुप का सदस्य सिरिल गुड़िया गुटुहातू से तपकरा की ओर आने वाला है. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. सूचना पर क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम बनाई गई और छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया गया.
तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि जेल में बंद विशाल कोंगाड़ी के निर्देश पर क्षेत्र में वारदतों सहित लेवी लेने का काम बाहर के नक्सली सदस्य करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली और उसके अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को कई अहम जानाकरी मिली है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए भंडारटोली के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर आ रहा है. पुलिस को देखकर वो भागने लगा. सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहाे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर तपकरा चुका टोली निवासी सिरिल गुड़िया के रूप में पहचान हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से दो जिंदा गोली, दो पीएलएफआई का पर्चा, एक मोबाइल और कुछ नगदी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः