ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर के साथ स्कूल का मास्टर गिरफ्तार, एक देसी पिस्टल और 402 कारतूस बरामद - Naxalites Arrested In Khunti - NAXALITES ARRESTED IN KHUNTI

PLFI naxalites arrested. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को दबोचा है. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक एरिया कमांडर शामिल है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

PLFI Naxalites Arrested
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली और जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 8:28 PM IST

खूंटीः पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन का नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी पिस्टल, 402 जिंदा कारतूस, नक्सली संगठन का पर्चा और एक बाइक जब्त की गई है. नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि खूंटी एसपी अमन कुमार ने की है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार नक्सली तूफान पर पूर्व से पश्चिमी सिंहभूम के थानों कई कांड हैं दर्ज

खूंटी एसपी ने बताया कि आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर के साथ लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में निकला था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली तूफान के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में विभिन्न कांडों को अंजाम देने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.

गिरफ्तार दोनों नक्सली पश्चिमी सिंहभूम के हैं निवासी

गिरफ्तार पीएलएफआई का एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान चाईबासा के कमरोडा पंचायत के ओलमोकोद का निवासी है, जबकि 27 वर्षीय निमुस कंडीर उर्फ मास्टर चाईबासा जिले के जलासर पंचायत स्तिथ गंजना जुराटोली गांव का निवासी है.

लेवी वसूली और नए युवकों को संगठन से जोड़ना था नक्सलियों का लक्ष्य

एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी के साथ रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सिदम इलाके में पहुंच विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूली कर रहा है. साथ ही नए युवकों को संगठन से जोड़कर क्षेत्र में भय पैदा करना चाहता है. यह सूचना मिलने के बाद एसपी ने डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी.

गढ़सिदम इलाके से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी

टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह और रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल सहित जवानों ने गढ़सिदम इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. इस क्रम में एक बाइक पर सवार तूफान और मास्टर जाते दिखे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और संगठन का पर्चा बरामद किया है.

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल में छुपा कर रखे गए हथियार बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने रनिया के जंगलों में गाड़े गए इंसास राइफल के कई कारतूस बरामद किए गए. जिसमे 7.65 एमएम का 4 कारतूस, 5.56 एमएम का 383 पीस कारतूस, 315 एमएम का 15 कारतूस और 7 मोबाइल बरामद किया है.

स्कूल में इंग्लिश का शिक्षक है गिरफ्तार नक्सली निमुस कंडीर उर्फ मास्टर

जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम से मशहूर विद्या विहार पब्लिक स्कूल में इंग्लिश टीचर निमुस कंडीर उर्फ मास्टर पहली बार पुलिस के गिरफ्त में आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार निमुस पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ है और पढ़ा-लिखा होने के कारण स्कूल में इंग्लिश का शिक्षक था.

जेल जाने से पूर्व तक निमुस स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था. स्कूल का शिक्षक होने के कारण क्षेत्र और उसके करीबी उसे मास्टर कहते थे जो उपनाम हो गया. धीरे-धीरे लोग उसे मास्टरजी कहने लगे और मास्टरजी से पहचान बन गई. जिसके कारण कभी पुलिस के रडार में नहीं आया, लेकिन नवनियुक्त एरिया कमांडर के साथ रनिया के गढ़सिदम इलाके में भय पैदा कर संगठन विस्तार में लगा था.

गुरुवार को भी दो नक्सली हथियार के साथ पकड़े गए थे

बता दें कि तोरपा पुलिस ने गुरुवार को संगठन के एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसका सहयोगी सामु डोडराय को हथियार, कारतूस और संगठन का पर्चा समेत गिरफ्तार किया था. एरिया कमांडर और उसका सहयोगी जरिया कुटाम का निवासी है और कई वर्षों से संगठन के लिए रंगदारी, लेवी सहित नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा था. डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राय, अमित कुमार, टिनू कुमार, हवलदार रमेश भगत, तालकेश्वर यादव, डीएसपी के अंगरक्षक और रनिया थाना का जवान अनिष बारला शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबू दस्ता के सदस्य हैं दोनों

Naxalite In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार, साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली करने पहुंचा था

Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, छऊ नृत्य करने वाली टीम से लेवी वसूलने पहुंचे थे

खूंटीः पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन का नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी पिस्टल, 402 जिंदा कारतूस, नक्सली संगठन का पर्चा और एक बाइक जब्त की गई है. नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि खूंटी एसपी अमन कुमार ने की है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते खूंटी एसपी अमन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार नक्सली तूफान पर पूर्व से पश्चिमी सिंहभूम के थानों कई कांड हैं दर्ज

खूंटी एसपी ने बताया कि आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर के साथ लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में निकला था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली तूफान के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में विभिन्न कांडों को अंजाम देने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.

गिरफ्तार दोनों नक्सली पश्चिमी सिंहभूम के हैं निवासी

गिरफ्तार पीएलएफआई का एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान चाईबासा के कमरोडा पंचायत के ओलमोकोद का निवासी है, जबकि 27 वर्षीय निमुस कंडीर उर्फ मास्टर चाईबासा जिले के जलासर पंचायत स्तिथ गंजना जुराटोली गांव का निवासी है.

लेवी वसूली और नए युवकों को संगठन से जोड़ना था नक्सलियों का लक्ष्य

एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी के साथ रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सिदम इलाके में पहुंच विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूली कर रहा है. साथ ही नए युवकों को संगठन से जोड़कर क्षेत्र में भय पैदा करना चाहता है. यह सूचना मिलने के बाद एसपी ने डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी.

गढ़सिदम इलाके से हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी

टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह और रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल सहित जवानों ने गढ़सिदम इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. इस क्रम में एक बाइक पर सवार तूफान और मास्टर जाते दिखे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और संगठन का पर्चा बरामद किया है.

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल में छुपा कर रखे गए हथियार बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने रनिया के जंगलों में गाड़े गए इंसास राइफल के कई कारतूस बरामद किए गए. जिसमे 7.65 एमएम का 4 कारतूस, 5.56 एमएम का 383 पीस कारतूस, 315 एमएम का 15 कारतूस और 7 मोबाइल बरामद किया है.

स्कूल में इंग्लिश का शिक्षक है गिरफ्तार नक्सली निमुस कंडीर उर्फ मास्टर

जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम से मशहूर विद्या विहार पब्लिक स्कूल में इंग्लिश टीचर निमुस कंडीर उर्फ मास्टर पहली बार पुलिस के गिरफ्त में आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार निमुस पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ है और पढ़ा-लिखा होने के कारण स्कूल में इंग्लिश का शिक्षक था.

जेल जाने से पूर्व तक निमुस स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था. स्कूल का शिक्षक होने के कारण क्षेत्र और उसके करीबी उसे मास्टर कहते थे जो उपनाम हो गया. धीरे-धीरे लोग उसे मास्टरजी कहने लगे और मास्टरजी से पहचान बन गई. जिसके कारण कभी पुलिस के रडार में नहीं आया, लेकिन नवनियुक्त एरिया कमांडर के साथ रनिया के गढ़सिदम इलाके में भय पैदा कर संगठन विस्तार में लगा था.

गुरुवार को भी दो नक्सली हथियार के साथ पकड़े गए थे

बता दें कि तोरपा पुलिस ने गुरुवार को संगठन के एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसका सहयोगी सामु डोडराय को हथियार, कारतूस और संगठन का पर्चा समेत गिरफ्तार किया था. एरिया कमांडर और उसका सहयोगी जरिया कुटाम का निवासी है और कई वर्षों से संगठन के लिए रंगदारी, लेवी सहित नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा था. डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राय, अमित कुमार, टिनू कुमार, हवलदार रमेश भगत, तालकेश्वर यादव, डीएसपी के अंगरक्षक और रनिया थाना का जवान अनिष बारला शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबू दस्ता के सदस्य हैं दोनों

Naxalite In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई का हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार, साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से लेवी वसूली करने पहुंचा था

Naxalites In Khunti: खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, छऊ नृत्य करने वाली टीम से लेवी वसूलने पहुंचे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.