खूंटी : खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 13,09,677 मतदाता 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने घरों से निकलकर बूथों पर पहुंचने लगे हैं. मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवार भी लाइन में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा सुबह पौने नौ बजे अपने घर से माहिल स्थित बूथ संख्या 220 पर पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी उसी कतार में शामिल हो गये. काफी देर तक कतार में खड़े रहने के बाद उन्होंने अपना वोट डाला और अपने परिवार के साथ बूथ से निकल गए.
आपको बता दें कि खूंटी संसदीय क्षेत्र से तीन महिला समेत कुल 7 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सोमवार को 13,09,677 मतदाता करेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 6,66,584 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,43,087 है. इसके लिए खूंटी जिले में 549 समेत पूरे संसदीय क्षेत्र में 1,705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें एक यूनिक बूथ के अलावा 116 महिला बूथ, एक दिव्यांग बूथ और एक यूथ बूथ बनाया गया है.
मौसम हुआ सुहावना
चुनाव के दिन संसदीय क्षेत्र खूंटी का मौसम भी सुहावना है. खूंटी में बादल छाये रहने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकल रहे हैं और अपना वोट ईवीएम में कैद कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. नए मतदाता भी पहली बार मतदान करने आ रहे हैं. पुराने मतदाताओं की तरह नये मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. नए मतदाता देश में बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं तो महिला मतदाता भी महिलाओं के बदलाव के लिए वोट करने निकली हैं.
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह - lok sabha election 2024
यह भी पढ़ें: WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता - Lok Sabha election 2024