खूंटी: आदिवासियों के लिए आरक्षित खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट पर कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. विधानसभा निर्वाचन को लेकर 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन प्रपत्र भरे गए. प्रत्याशियों के द्वारा भरे गए सभी नामांकन प्रपत्र का 28 अक्टूबर को आरओ द्वारा सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गई.
स्क्रूटनी के दौरान सभी अभ्यर्थियों के प्रपत्र सही पाए गए हैं. वहीं बुधवार को खूंटी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है. जबकि तोरपा विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया है. जिसके बाद उक्त विधानसभा क्षेत्र के आरओ द्वारा अभ्यर्थियों के साथ बैठक करते हुए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
खूंटी विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
1. सोमा मुण्डा (अबुआ झारखंड पार्टी)- हीरा चुनाव चिन्ह
2. पास्टर संजय कुमार तिर्की (निर्दलीय)- ईंट चुनाव चिन्ह
3. मसीह चरण मुण्डा (भारत आदिवासी पार्टी)- हॉकी और बॉल चुनाव चिन्ह
4. नीलकंठ सिंह मुण्डा (भारतीय जनता पार्टी)- कमल चुनाव चिन्ह
5. सामुएल पुर्ती (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया)- कोट चुनाव चिन्ह
6. दुर्गावती ओड़ेया (निर्दलीय)- ब्रुश चुनाव चिन्ह
7. आलोक रितेश डुंगडुंग (बहुजन समाज पार्टी)- हाथी चुनाव चिन्ह
8. बी अनिल कुमार (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा)- कैंची चुनाव चिन्ह
9. विश्वकर्मा उरांव (निर्दलीय)- बल्ला चुनाव चिन्ह
10.चम्पा हेरेंज (निर्दलीय)- चारपाई चुनाव चिन्ह
11.राम सूर्या मुण्डा (झारखंड मुक्ति मोर्चा)- तीर कमान चिन्ह
तोरपा सीट से 12 प्रत्याशी
1. रिलन एमन होरो (अबुआ झारखंड पार्टी)- हीरा चुनाव चिन्ह
2. कोचे मुण्डा (भारतीय जनता पार्टी)- कमल चुनाव चिन्ह
3. सुदीप गुड़िया (झारखंड मुक्ति मोर्चा)- तीर कमान चुनाव चिन्ह
4. शिवराज बड़ाईक (निर्दलीय)- गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह
5. समड़ोम गुड़िया (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया)- कोट चुनाव चिन्ह
6. ब्रजेंद्र हेमरोम (निर्दलीय)- हॉकी और बॉल चुनाव चिन्ह
7. सावित्री देवी (बहुजन समाज पार्टी)- हाथी चुनाव चिन्ह
8. अनिता सुरीन (निर्दलीय)- गन्ना किसान चुनाव चिन्ह
9. विलसन भेंगरा (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा)- कैंची चुनाव चिन्ह
10. कूलन पतरस आईन्द (झारखंड पार्टी)- फलों से युक्त टोकरी चुनाव चिन्ह
11. बिनोद कुमार बड़ाईक (निर्दलीय)- डीजल पंप चुनाव चिन्ह
12. पुनीत हेमरोम (निर्दलीय)- ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह
इस प्रकार खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र से सभी इच्छुक उम्मीदवार को रिटर्निंन ऑफिसर की तरफ से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. अब सभी उम्मीदवार अपना-अपना चुनाव चिन्ह लेकर वोटर के पास जाकर वोट मांग सकते हैं. झारखंड में पहले चरण में चुनाव 13 नवंबर को होना है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: दुमका जिले के चार विधानसभा से मैदान में 61 प्रत्याशी, अंतिम दिन 32 ने किया नामांकन