ETV Bharat / state

लंदन रिटर्न IAS की पहली पसंद छुट्टी के दिन नो वर्क, सरकार ने दिया 24 घंटे ड्यूटी वाला काम - IAS Aditi Garg Holiday Transfer - IAS ADITI GARG HOLIDAY TRANSFER

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है. मंदसौर और कटनी जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर किया है और मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव अदिति गर्ग को भी पोस्टिंग सौंप दी गई है.

IAS ADITI GARG HOLIDAY TRANSFER
लंदन रिटर्न IAS की पहली पसंद छुट्टी के दिन नो वर्क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:50 PM IST

भोपाल। छुट्टी के दिन काम पर बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाने वाली मध्य प्रदेश की युवा आईएएस अधिकारी को राज्य सरकार ने पहली बार जिले की कमान सौंप दी है. 2015 बैच की अदिति गर्ग को खरगौन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. उनके अलावा दो और आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है. कटनी जिले के कलेक्टर और 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अवि प्रसाद को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

IAS OFFICERS TRANSFER LIST
IAS अधिकारी अदिति गर्ग (ETV Bharat)

ट्वीट कर जताया था दुख

2015 बैच की संस्कृति जैन के बाद एक और आईएएस अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है. अदिति गर्ग को खरगौन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. अभी मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभाव उनके पास था. आईएएस अदिति गर्ग वहीं अधिकारी हैं, जिन्होंने इंदौर स्मार्ट सिटी की सीईओ रहते प्रशासन में काम के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि गर्वमेंट सर्विस में छुट्टी और वीकेंड के दिन काम करने की परंपरा स्वस्थ नहीं है. काम को जरूरी, तात्कालिक और बढ़ा-चढ़ाकर स्टॉफ पर काम करने के लिए जरूरी दबाव बनाया जाता है.

MP IAS Officer New Posting
आदेश की कॉपी (ETV Bharat)

काम में क्वालिटी के लिए निजी वक्त का आदर करना चाहिए. अच्छा काम प्रोफेशनलिज्म से आता है, न कि काम को मनगढ़त तरीके से जरूरी बताकर. आईएएस अदिति गर्ग सरकारी सेवा में आने से पहले लंदन में एक कंपनी में बतौर कंसल्टेंट काम कर चुकी हैं.

इन अधिकारियों को है कलेक्टरी का इंतजार

2015 बैंच की संस्कृति जैन और अदिति गर्ग के बाद इस बैच के कई और अधिकारियों को जल्द ही जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस सूची में पार्थ जैसवाल, रोशन सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, हर्शल पंचोली, हिमांशु चंद्र और ऋतुराज सिंह के नाम हैं. हालांकि 2015 बैच की अर्पित वर्मा, बालगुरू के, गूंचा सनोबार और राखी सहाय को अभी जिले की कमान मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

यहां पढ़ें...

कलेक्टर, एसपी से लेकर बदले जाएंगे कमिश्नर? मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बड़ी उठापटक
ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुरी में बदले गए 3 एसडीएम

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य सरकार ने तीन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कलेक्टर अवि प्रसाद को कटनी जिला कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है. मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है.

भोपाल। छुट्टी के दिन काम पर बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाने वाली मध्य प्रदेश की युवा आईएएस अधिकारी को राज्य सरकार ने पहली बार जिले की कमान सौंप दी है. 2015 बैच की अदिति गर्ग को खरगौन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. उनके अलावा दो और आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है. कटनी जिले के कलेक्टर और 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अवि प्रसाद को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

IAS OFFICERS TRANSFER LIST
IAS अधिकारी अदिति गर्ग (ETV Bharat)

ट्वीट कर जताया था दुख

2015 बैच की संस्कृति जैन के बाद एक और आईएएस अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है. अदिति गर्ग को खरगौन जिले का कलेक्टर बनाया गया है. अभी मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव और संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभाव उनके पास था. आईएएस अदिति गर्ग वहीं अधिकारी हैं, जिन्होंने इंदौर स्मार्ट सिटी की सीईओ रहते प्रशासन में काम के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि गर्वमेंट सर्विस में छुट्टी और वीकेंड के दिन काम करने की परंपरा स्वस्थ नहीं है. काम को जरूरी, तात्कालिक और बढ़ा-चढ़ाकर स्टॉफ पर काम करने के लिए जरूरी दबाव बनाया जाता है.

MP IAS Officer New Posting
आदेश की कॉपी (ETV Bharat)

काम में क्वालिटी के लिए निजी वक्त का आदर करना चाहिए. अच्छा काम प्रोफेशनलिज्म से आता है, न कि काम को मनगढ़त तरीके से जरूरी बताकर. आईएएस अदिति गर्ग सरकारी सेवा में आने से पहले लंदन में एक कंपनी में बतौर कंसल्टेंट काम कर चुकी हैं.

इन अधिकारियों को है कलेक्टरी का इंतजार

2015 बैंच की संस्कृति जैन और अदिति गर्ग के बाद इस बैच के कई और अधिकारियों को जल्द ही जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस सूची में पार्थ जैसवाल, रोशन सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, हर्शल पंचोली, हिमांशु चंद्र और ऋतुराज सिंह के नाम हैं. हालांकि 2015 बैच की अर्पित वर्मा, बालगुरू के, गूंचा सनोबार और राखी सहाय को अभी जिले की कमान मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

यहां पढ़ें...

कलेक्टर, एसपी से लेकर बदले जाएंगे कमिश्नर? मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बड़ी उठापटक
ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली में लापरवाही पड़ी भारी, शिवपुरी में बदले गए 3 एसडीएम

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य सरकार ने तीन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कलेक्टर अवि प्रसाद को कटनी जिला कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है. मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.