बड़वानी : संसद सत्र में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना को मिली स्वीकृति के लिए आभार जताया. साथ ही आलीराजपुर-बड़वानी और खरगोन-खंडवा नई रेल परियोजना की जल्द स्वीकृति की मांग की. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद व भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र पटेल ने क्षेत्र की जनता की ओर से इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने और इसे विशेष दर्जा देने के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया.
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल
बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा, '' इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा. साथ ही औद्योगिक विकास, व्यापार, रोजगार और संपर्क बढ़ेगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद. यह परियोजना प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है.''
नई रेल परियोजना की हो जल्द स्वीकृति
सांसद गजेंद्र पटेल ने क्षेत्र की जनता की एक प्रमुख मांग आलीराजपुर-बड़वानी व खरगोन-खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन की शीघ्र स्वीकृति की मांग की. इस रेल परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 की सूची में शामिल है. सांसद पटेल ने बताया, '' यह रेल परियोजना आदिवासी बहुल क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी. इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा. क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी. यह परियोजना शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और परिवहन जैसे क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है.''