खंडवा. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों हाई अलर्ट है, प्रशासन पहले ही लोगों के नर्मदा घाट से दूर रहने की सलाह दे चुका है. इसी बीच शुक्रवार को दो नाव नर्मदा के तेज बहाव में दुर्घटनाग्रस्त होकर डूब गईं. आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की ओर जाने वाले रपटे के पास ये हादसा हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाविकों ने तैरकर अपनी जान बचाई.
नावों को घाट से दूर ले जाते वक्त हादसा
घटना पर नाविक संघ के अध्यक्ष भोलाराम केवट ने कहा, '' इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने की वजह से नर्मदा नदी उफान पर है. घाटों पर सामान्य से अधिक जल स्तर है. ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नावों का संचालन बंद कराया गया है, नावों को किनारे पर सुरक्षित लगाया जा रहा था तभी दो नाव बीच में पलट गई. कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि प्रशासन के मना करने के बाद भी नौका विहार चल रहा था, जो गलत है.''
पिछले दिनों महाराष्ट्र के युवक को बचाया
गौरतलब है कि बारिश के दिनों में ओंकारेश्वर ब्रम्हपुरी घाट खतरनाक हो जाता है. यहां बांध का पानी छोड़े जाने से नदी का बहाव काफी तेज होता है, साथ ही कई स्थानों पर गहराई काफी ज्यादा. ऐसे में लोग लापरवाही कर अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं. सोमवार को ब्रम्हपुरी घाट पर स्नान के दौरान महाराष्ट्र का एक युवक बह गया था. इस दौरान एसडीआरएफ की तत्परता से युवक को बचाया गया.