खंडवा। खंडवा की विधायक कंचन मुकेश तनवे ने जिस कॉलेज का लोकार्पण किया. उसी कॉलेज में बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) की परीक्षा दी. विधायक का कहना है "पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती जब मन में पढ़ाई की लगन हो, परीक्षा देनी चाहिए. पढ़ाई की कोई सीमा नहीं होती. जब परिस्थितियों विपरीत हों तब भी हम पढ़ाई कर सकते हैं." महिला विधायक का ये जज्बा देखकर एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स काफी उत्साहित हैं.
सादगी से एग्जाम देने पहुंचीं विधायक
विधायक कंचन मुकेश तनवे शहर के प्राचीन नीलकंठेश्वर महाविद्यालय कॉलेज एग्जाम देने पहुंची. इस कॉलेज का नाम अब प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस हो गया है. यहां विधायक बड़ी सादगी से परीक्षा देने पहुंचीं. खास बात ये है कि विधायक ने कॉलेज का रविवार को दोपहर 1:30 बजे फीता काटकर लोकार्पण किया. वहीं दोपहर 2 बजे परीक्षा के समय अनुसार कॉलेज में ही बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा देना पहुंच गईं. इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे ने कहा "मैं सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध करती हूं कि जीवन में शिक्षा का महत्व समझें. यदि शिक्षा हमारे पास है तो हमें किसी बात की कोई कमी नहीं है."
ये खबरें भी पढ़ें.... खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे का कटा चालान, बगैर सीट बेल्ट के कर रहे थे कार ड्राइव |
पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती
विधायक ने कहा कि शिक्षा ऐसा धन है जिसे हमसे कोई छीन नहीं सकता. अतः मन लगाकर पढ़ाई कर अपने परिवार अपने शहर का नाम रोशन करें. विधायक कंचन तनवे ने कहा "ससुराल में मैंने आठवीं तक परीक्षा पास की. उसके बाद शादी हो गई. शादी के बाद भी मैं पढ़ती रही. इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते हुए भी परीक्षा दी. अब जब विधायक बन गई हैं तो जो मेरी बीएसडब्ल्यू की पढ़ाई अधूरी रह गई थी, वह भी पूर्ण करने जा रही हूं. आज उसी का पेपर था. पेपर काफी अच्छा गया है."