खंडवा। ''हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया है. जब मुगल थे अंग्रेज थे देश में अत्याचार होते थे. मुगल थे तब मंदिर तोड़े गए, जनेऊ काटी गई चोटी काटी गई, फिर भी हमारे देश में सनातन परंपरा जिंदा रही. हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिया. उन्होंने अपनी आंखों के सामने बहुत मंदिर टूटते हुए देखे, लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी के राज में मंदिर बनते हुए देख रहे हैं.'' यह कहना है ओंकारेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का.
हमने राम मंदिर बनते देखा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित चार मंत्रियों ने ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन किए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''जब इस देश का प्रधानमंत्री गुफा में जाकर तप करता है, तो ऐसा लगता है कोई महामंडलेश्वर जाकर बैठा हो. इस प्रकार के हमारे देश में प्रधानमंत्री हैं. वे हमेशा हमारी संस्कृति और परंपरा के विस्तार के लिए लगे रहते हैं. हमारी पीढ़ी ने मोदी जी के युग में यह विकास देखा है. हमने राम मंदिर बनते देखा, महाकाल लोक बनते देखा. अब ओंकारेश्वर की भी बारी है यहां पर भी विकास होने वाला है.''
-
डबल इंजन की सरकार,
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) March 14, 2024
प्रदेश के विकास की डबल रफ्तार !!!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.@DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश के विकास को डबल रफ्तार दे रही है।
आज शुरू हुई पीएमश्री धार्मिक-पर्यटन हेली सेवा के माध्यम से पहले… pic.twitter.com/ezutF14TCT
Also Read: मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू, गंभीर मरीजों को हेलिकॉप्टर से किया जाएगा एयर लिफ्ट तेरी गाली सुनीं अब पार्टी में ले रहा, कैलाश विजयवर्गीय ने धीरे से कहा पर माइक ने सब सुन लिया |
उज्जैन से ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
CM मोहन यादव ने उज्जैन से ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि अब तीर्थ यात्री हवाई सेवा से भी उज्जैन और महाकालेश्वर के अलावा इंदौर भोपाल से सीधे तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकेंगे. पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा, उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच चलेगी. इनका भोपाल व इंदौर में भी केंद्र रहेगा. छोटे धार्मिक पर्यटन स्थल सरल हो इसके लिए यह योजना शुरू की गई.