खंडवा। वन भूमि को खाली कराने गए अमले को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. नारेबाजी करते हुए महिलाएं जेसीबी मशीन के पंजे के आगे लेट गई. उन्होंने वन अमले और जेसीबी ड्राइवर को ललकारा. महिलाओं का गुस्सा देख जेसीबी ड्राइवर जेसीबी से कूदकर भाग गया.
अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन अमला
जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर गुडी वन परिक्षेत्र के आमाखजुरी कक्ष क्रमांक 748 का यह मामला हैं. सीएफ संदीप वास्कले, एसडीओ फारेस्ट खालवा विजयेंद्र जावरिया, रेंजर मनीष पांडे, नानकराम खालवा और गुड़ी वन परिक्षेत्र का अमले के साथ वन भूमि से कब्जा हटाने पहुंचे थे. चार जेसीबी मशीन से नवाड़ में गड्डे खोदना शुरू कर दिए. अतिक्रमण कर नवाड़ काटी गई थी. लोग अब यहां खेती की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर वन अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. जेसीबी से नवाड़ में गड्डे खोदे जा रहे थे. छह गड्डे ही खोदे थे कि आमाखजुरी फालिया के लोग जमा होना शुरू हो गए.
जेसीबी के सामने आईं महिलाएं और बच्चे
महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर कार्रवाई को रोकने के लिए जेसीबी मशीनों की तरफ बढ़ीं. यह देख महिला वन कर्मचारियों उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुकी और जेसीबी के सामने लेट गईं. कोई जेसीबी का पंजा पकड़कर बैठ गया. चारों जेसीबी के आगे महिलाएं खड़ी हो गईं. महिलाओं के तेवर देख अमले को पीछे हटना पड़ा. कार्रवाई नहीं करने की बात पर महिलाएं जेसीबी के सामने से हटी. इसके बाद जेसीबी को रवाना किया गया. वहीं उनके साथ आए कुछ युवक मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे.
यहां पढ़ें... अतिक्रमण हटाने गए नपा अधिकारी और दुकानदार के बीच हुआ विवाद, अधिकारी ने की कार्रवाई जमीन पर पड़े तिरंगे पर पड़ी SDOP की नजर, फिर किया ऐसा कारनाम कि वीडियो हो गया वायरल |
बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने आए
जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. रोज पेड़ काटकर नवाड़ बनाई जा रही है. उधर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. बिना नोटिस के कार्रवाई की जा रही है. यहां करीब 55 परिवार रह रहे हैं. सीएफ हरसूद संदीप वास्कले ने बताया की 'अमाखजुरी कक्ष क्रमांक 748 में नवाड़ में फसल बोने की तैयारी की जा रही थी. इसकी सूचना पर कार्रवाई करने आए थे. महिलाओं ने विरोध किया है. अब जल्दी है, पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा.'